scorecardresearch
 

15 अगस्त को क्यों आजाद हुआ भारत? अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने दिया ऐसा लॉजिक, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बार फिर अनिरुद्धाचार्य महाराज की चर्चा हो रही है. इस बार वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें उन्होंने भारत की आजादी के दिन 15 अगस्त को लेकर ऐसा 'लॉजिक' दिया कि लोग हैरान भी हुए और जिसे सुनकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
X
अनिरुद्ध आचार्य महाराज (सोशल मीडिया ग्रैब)
अनिरुद्ध आचार्य महाराज (सोशल मीडिया ग्रैब)

अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत की आजादी को लेकर एक नया किस्सा सुनाते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस वीडियो को सुन कोई भी हैरान रह जाए. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इन दिनों सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं क्या है ये मामला?

वायरल वीडियो में बाबा ने क्या कहा है?
अनिरुद्धाचार्य अपने भक्तों को एक कथा सुना रहे हैं. भारत 15 अगस्त को ही क्यों आजाद हुआ? बाबा ने कहा कि एक बार समुद्र किनारे चिड़िया ने अंडा दिया. लहर आई, अंडा बह गया. फिर गरुड़ जी आए, उन्हें पता चला, वो अगस्त जी से मिले और बोले 'समुद्र में राक्षस छिपे हैं, आप इसे सोख लो'. अगस्त जी ने समुद्र पी लिया. जब अंग्रेजों को खबर लगी कि एक अगस्त ने सागर सोख लिया, तो 15 अगस्त क्या करेगा, ये सोचकर वो डर गए और भाग निकले. इसलिए भारत आजाद हुआ.

Advertisement

सोशल मीडिया पर चर्चा और प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो ने सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. खासकर X पर इस वीडियो के साथ यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक्स पर @Minakshisingh47 नाम के हैंडल से बाबा की कहानी वाली वीडियो को क्रिएटिव तरीके से मीम बनाकर पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है - भारत 15 अगस्त को ही क्यों आजाद हुआ, जानिए दिव्य ज्ञान. इस वीडियो पर मजाकिया लहजे में लिखा है- हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया. 

दूसरी ओर @AkashTaywadeINC ने भी एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है - हमारा देश 15 अगस्त को आजाद क्यों हुआ ये वाला इतिहास तो मैंने पहली बार सुना है.  वहीं @SaralVyangya ने भी एक्स पर इस वीडियो को अपने अंदाज में शेयर किया है. कैप्शन दिया - हमारा देश 15 अगस्त को ही आजाद क्यों हुआ, हमारे क्रांतिकारी भी आज होते तो उनको पता चल जाता. 

पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं अनिरुद्धाचार्य 
अनिरुद्धाचार्य पहले भी अपने मजाकिया और अनोखे लॉजिक के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं. उनकी हाजिरजवाबी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लेती है.  इस वीडियो की वजह से वो काफी चर्चा में हैं.  इस वायरल क्लिप के शेयरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement