scorecardresearch
 

कौन है ये विदेशी लड़की? दिल्ली पहुंचते ही जिसे भारतीय लड़के ने कर दिया प्रपोज

दिल्ली के अनुभव भसीन (Anubhav Bhasin) और यूक्रेन की एना होरोदेत्स्का (Anna Horodetska) की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
X
अनुभव भसीन और एना होरोदेत्स्का (फोटो: ANI)
अनुभव भसीन और एना होरोदेत्स्का (फोटो: ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन की रहने वाली है लड़की
  • दिल्ली के लड़के से होगी शादी

रूस-यूक्रेन जंग के बीच कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया. ऐसी ही एक तस्वीर है दिल्ली के अनुभव भसीन (Anubhav Bhasin) और यूक्रेन की एना होरोदेत्स्का (Anna Horodetska) की. जिनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, अनुभव ने एना के भारत पहुंचते ही उन्हें प्रपोज कर दिया है और जल्द ही वे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

Advertisement

बता दें कि अनुभव भसीन ने यूक्रेन छोड़कर दिल्ली आईं एना को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रपोज किया. एना ने भी अनुभव के इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. पेशे से वकील अनुभव करीब दो साल से एना को डेट कर रहे थे. पहली बार उनकी मुलाकात 2020 में हुई थी, जब एना भारत दौरे पर आई थीं. 

कौन हैं यूक्रेन की एना?

एना होरोदेत्स्का ने बताया कि वो अपनी मां के साथ सेंट्रल यूक्रेन में रहती थीं. उनकी मां ने एक मैक्सिकन शख्स से शादी की है. एना एक आईटी कंपनी के साथ काम कर रही थीं. कोरोना काल में लॉकडाउन लगने की वजह से एना काफी समय भारत में रही थीं. तभी वो और अनुभव करीब आए. इसके बाद एना कई बार भारत आईं और अनुभव से मिलती-जुलती रहीं. फिलहाल एना अब यूक्रेन में युद्ध समाप्त होने का इंतजार कर रही हैं. दोनों की 27 अप्रैल को शादी करने की योजना है. 

Advertisement

यूक्रेन से दिल्ली तक के सफर को लेकर एना कहती हैं कि ये यात्रा बेहद कठिन थी. एक तरफ युद्ध दूसरी तरफ जान बचाने की जद्दोजहद. हमले झेलते हुए और खतरों से खेलते हुए एना दिल्ली पहुंची हैं. एना कहती हैं- आई लव इंडिया. अनुभव के परिवार को लेकर वो कहती हैं कि लोग बेहद स्वीट और मदद करने वाले हैं. 

यूक्रेन से दिल्ली और अब शादी.. 

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अनुभव भसीन कहते हैं कि हम 2 साल से डेटिंग कर रहे थे और मार्च में शादी करने की योजना बना रहे थे. लेकिन इसी बीच यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया. एना अपनी मां के साथ 3 दिन तक बंकरों में रहीं. फिर उन्होंने भारत आने का फैसला किया. लेकिन इसके लिए पहले उन्हें 2 हफ्ते पोलैंड में रहना पड़ा, जहां से उन्हें भारत का वीजा मिला और वो दिल्ली आ सकीं. 

अनुभव ने बताया कि हम अभी कोई बड़ा जश्न नहीं मनाना चाहते थे, लेकिन अब जब हम कोर्ट मैरिज करने वाले हैं, तो मेरी मां ने सुझाव दिया कि हमें परिवार के साथ एक छोटी सी पार्टी रखनी चाहिए. हमने कल शादी के लिए अपना पेपर दाखिल किया है. 30 दिन की नोटिस अवधि के बाद हम शादी करेंगे. अनुभव कहते हैं कि यह एक लंबी और कठिन यात्रा थी. पूरी यात्रा में मुझे आधे महीने से ज्यादा का समय लगा. हर कोई थका हुआ है, भावनात्मक रूप से भी. अथॉरिटी बहुत मददगार साबित हुई.  

Advertisement
और पढ़ें

Advertisement
Advertisement