वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों ने सोमवार को हैंडलूम से बहुत सी चंदेरी साड़ियां खरीदीं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर साड़ियों के बॉक्स संग अपनी तस्वीर शेयर की.
तस्वीर के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने लिखा- अपनी छुट्टी का दिन मैंने बहुत सी चंदेरी साड़ियां सीधे बुनकरों से खरीद कर बिताया. कभी-कभी एक साड़ी बनाने में एक महीना तक लग जाता है.
Advertisement
वरुण ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK
फिल्म शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.
ममता और मौजी आ रहे है २८ सितम्बर को | #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @suidhaagafilm @varundvn
अनुष्का ने जनवरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कढ़ाई करते नजर आ रही थीं. वरुण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सिलाई करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
कतरन से बुनी कहानी
पैबंद लगा के है सुनानी
- सुई धागा@SuiDhaagaFilm | @yrf | #SuiDhaaga | @Varun_dvn pic.twitter.com/9YTCmiNMX8
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 29, 2018
फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.पहली बार वरुण और अनुष्का साथ काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे.