scorecardresearch
 

भोपाल में अनुष्का-वरुण ने खरीदी चंदेरी साड़ियां, शेयर की PHOTO

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों ने सोमवार को हैंडलूम से बहुत सी चंदेरी साड़ियां खरीदीं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर साड़ियों के बॉक्स संग अपनी तस्वीर शेयर की.

Advertisement
X
साड़ियों की शॉपिंग पर वरुण-अनुष्का
साड़ियों की शॉपिंग पर वरुण-अनुष्का

Advertisement

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों ने सोमवार को हैंडलूम से बहुत सी चंदेरी साड़ियां खरीदीं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर साड़ियों के बॉक्स संग अपनी तस्वीर शेयर की.

तस्वीर के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने लिखा- अपनी छुट्टी का दिन मैंने बहुत सी चंदेरी साड़ियां सीधे बुनकरों से खरीद कर बिताया. कभी-कभी एक साड़ी बनाने में एक महीना तक लग जाता है.

Spent my day off buying lots and lots of Chanderi Sarees directly from the weavers who spend tireless amounts of time and energy making one beautful saree . Sometimes it even takes one whole month to make just one ! Huge respect to their art & craft 🙏🏼 @varundvn #MakeInIndia #IndianHandlooms #Handloom #Chanderi

Advertisement

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वरुण ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK

फिल्म शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.

ममता और मौजी आ रहे है २८ सितम्बर को | #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @suidhaagafilm @varundvn

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का ने जनवरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कढ़ाई करते नजर आ रही थीं. वरुण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सिलाई करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.

फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.पहली बार वरुण और अनुष्का साथ काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement