April Fools day 2022 Best Viral Memes: हर साल 1 अप्रैल को आपका कोई न कोई नजदीकी प्रैंक करने की कोशिश करता है, लोग कई मर्तबा एक दूसरे से झूठ बोलकर, मजाक कर 'अप्रैल फूल डे' को मनाते हैं. 'अप्रैल फूल डे' पर इस साल भी सोशल मीडिया पर भी काफी मीम्स शेयर किए गए. वहीं यूपी पुलिस का ट्ववीट भी काफी फनी है.
यूपी पुलिस ने भी अप्रैल फूल डे के मौके पर एक ट्वीट शेयर किया, जो साइबर ठगी से बचने के लिए है. इसमें नेटफिल्कस पर आई जामतारा सीरीज का सीन शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स लोगों को फोन कर उन्हें इनाम मिलने की बात कहता है. यूपी पुलिस का जो ट्वीट है, उसमें लिखा है-'बंगला,पैसा,गाड़ी चाहिये ? अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपना कार्ड, सीवीवी नम्बर या ओटीपी बताकर अपनी क़िस्मत का ‘JAMTA₹A’ ना करें.
यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अप्रैल फूल डे को लेकर वायरल ट्वीट
ट्विटर पर भी कई मीम्स शेयर हुए हैं. एक शख्स ने एक मीम शेयर किया, इसमें लिखा है, 'आज अप्रैल फूल डे है, किसी पर भी विश्वास नहीं करना, यहां तक कि खुद पर भी यकीन न करें.'
एक और मीम एक यूजर ने शेयर किया, जिसमें उसने लिखा था ,'अगर आपका सामना आत्ममुग्ध से होता है, तो हर दिन आपके लिए अप्रैल फूल डे है.'
वहीं कई यूजर्स ने ये भी लिखा कि उनके लिए अप्रैल फूल डे कुछ भी नहीं है. क्योंकि उनकी जिंदगी खुद ही एक जोक बन गई है. एक यूजर ने तो ट्वीट करते हुए ये भी लिखा कि अप्रैल फूल डे मनाने से बेहतर है कि एक पेड़ लगाया जाए, ताकि अप्रैल कूल रहे.