दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और तानाशाही के लिए दुनिया का एक सबसे बदनाम देश क्या आपस में दोस्त हैं? इस सवाल का सीधा जवाब देने की बजाए हम इसके कई पहलुओं पर बात करते हैं.
न्यूजफ्लिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सितंबर 2016 में कहा था कि उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच पुरानी बाधाएं या शक नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा था कि नॉर्थ कोरिया एक स्वतंत्र देश है और यूनाइटेड नेशन्स का सदस्य भी है.
हालांकि, बीते सालों में भारत ने नॉर्थ कोरिया पर यह आरोप लगाया था कि वह पाकिस्तान को न्यूक्लिअर तकनीक बेचता है. नॉर्थ कोरिया को इस बात की चिंता भी रही है कि भारत उसके विरोधी साउथ कोरिया से अपनी नजदीकी बढ़ा रहा है.
हालांकि, ताजा अपडेट ये है कि भारत ने यूनाइटेड नेशन्स के प्रस्ताव के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया को कोई भी ऐसी चीज की सप्लाई नहीं करने का फैसला किया है, जिससे नॉर्थ कोरिया की मिलिट्री ताकत बढ़ती हो.
आपको बता दें कि 2008 से 14 के बीच नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को भारत के महाराष्ट्र के लैंग्वेज ट्रेनिंग स्कूल में एन्ट्री भी दी गई थी.