सचिन के एक फैन जिसकी दिली हसरत थी कि सचिन छक्के के साथ ही सेंचूरी पूरा करें. जिसने खुद सचिन को नसीहत दे रखी थी नर्वस नाइंटी से बचने का एकमात्र रास्ता छक्का मारना है.
आप सोंच रहे होंगे कि आखिर कौन है सचिन का ऐसा फैन जो क्रिकेट के भगवान को ही नसीहत देता है? सचिन का वह कट्टर फैन है उनका बेटा अर्जुन. पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में मोहाली वनडे में सचिन जब नर्वस नाइंटी के शिकार हो गए थे, अर्जुन ने उन्हें नसीहत दी थी कि डैड आपको छक्का मारना चाहिए था.
2007 का यह वह दौर था जब सचिन लगातार शतक से चूक रहे थे. कई क्रिकेट पंडित उनका क्रिकेट करिअर खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे थे. शायद पापा की इस नाकामी से अर्जुन भी परेशान था इसलिए वह चाहता था कि सचिन एक-दो रन लेकर शतक पूरा करने की बजाए सीधे छक्का मार दें. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि मोहाली टेस्ट में सचिन 98 रन पर आउट हो चुके थे.
ऐसे में बैंगलोर में जब सचिन 99 पर थे तो बेटे की नसीहत जरूर उनके मन में दौड़ रही होगी और फिर सचिन ने वही किया जो अर्जुन की हसरत थी, ठोक दिया छक्का पूरा हुआ शतक. जश्न में डूबा देश और खुश हो गया अर्जुन. सचिन की तरह अर्जुन ने भी बल्ला उठा लिया है. जूनियर तेंदुलकर भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेटर ही बनना चाहते है. {mospagebreak}
हालांकि अर्जुन अपने पहले स्कूली मैच में कोई करिश्मा तो नहीं दिखा पाए, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी बताती है कि आने वाले दिनों में वो पिता के उत्तराधिकारी हो सकते हैं. सचिन को भी बेटे की इस खूबी का अहसास है. तभी तो जब भी मौका मिलता है वो बेटे को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में जुट जाते हैं. सचिन अक्सर अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ जाते हैं.
हालांकि, वो अपनी उम्मीदों का भार अर्जुन पर थोपना नहीं चाहते. वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी तमन्ना है कि बेटा अर्जुन अपनी मंजिल खुद तय करे. अगर अर्जुन क्रिकेट में पिता की तरह ही प्रतिभाशाली निकले तो क्रिकेट प्रेमियों मैदान में एक नायाब मुकाबला देखने को मिल सकता है. सवाल उठता है कि क्या यह मुमकिन है? तो आपको बता दें कि अर्जुन की उम्र 10 साल है.
अगर वो 16 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हैं तो उस वक्त सचिन की उम्र होगी 43 साल. हो सकता है कि बहुतों को ये सपना जैसा लगे लेकिन सचिन 37 की उम्र में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए यह नामुमकिन भी नहीं है.