scorecardresearch
 

एशिया के सभी शेयर बाजारों में गिरावट हावी

एशिया के प्रमुख बाजारों में मंगलवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. शंघाई कम्पोजिट शुरुआती सत्र में हरे निशान में रहा लेकिन जल्द ही बिकवाली हावी होने पर भारतीय समयानुसार 10 बजे लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एशिया के प्रमुख बाजारों में मंगलवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. शंघाई कम्पोजिट शुरुआती सत्र में हरे निशान में रहा लेकिन जल्द ही बिकवाली हावी होने पर भारतीय समयानुसार 10 बजे लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही सभी प्रमुख एशियाई इंडेक्स गिरवाट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

शंघाई कम्पोजिट करीब 0.04 फीसदी तक गिरकर 4827 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दोनों स्ट्रेट्स टाइम्स और कोस्पी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं हैंग सेंग में भी लगभग 0.75 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है. जापान का निक्केई गिरावट के साथ 20,517 के आसपास कारोबार कर रहा है. एसजीएक्स निफ्टी भी सपाट होकर 8425 के करीब टिका हुआ है। लेकिन ताइवान इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 9650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

अमेरिका और यूरोप के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में तेजी कायम रही. अमेरिकी बाजार 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए थे. अमेरिका में कंस्ट्रक्शन खर्च 6.5 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन ट्रांसपोर्ट इंडेक्स में खरीदारी से अमेरिकी बाजारों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला.

प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस 29.7 अंक की बढ़त के साथ 18040.4 के स्तर पर बंद हुआ था. नैस्डेक 12.9 अंक की बढ़त के साथ 5082.9 के स्तर पर बंद हुआ था.

वहीं सोमवार को यूरोप में शेयर बाजार मिलेजुले बंद हुए थे. ग्रीस संकट के चलते बाजार पर दिन भर दबाव कायम रहा. यूके का एफटीएसई 0.44 फीसदी गिरकर 6,953 पर बंद हुआ था. जर्मनी का बेंचमार्क इंडेक्स डीएएक्स सपाट होकर 11,436 पर बंद हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement