असम के दो बच्चों का पत्र (Assam Siblings Letter) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पत्र पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को लिखा गया है. पत्र में बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम हिमंता से मासूम सी अपील की है. बच्चों ने पत्र में अपने दांतों की समस्या को लेकर शिकायत की है. आइए जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल, 6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग पत्र भेजे हैं. रावजा और आर्यन ने पत्र में अपने दांतों को लेकर उनसे शिकायत की है.
फेसबुक पर इन दोनों बच्चों के पत्रों की एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसे बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद द्वारा शेयर किया गया है. पत्र में दोनों बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम सरमा को संबोधित करते हुए लिखा- 'कृपया आवश्यक कार्रवाई करें'. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैसे वे अपने पसंदीदा भोजन को ठीक से चबा नहीं पाते हैं. एक पत्र में बच्चों ने लिखा, 'डियर मोदी जी.. मेरे 3 दांत नहीं आ रहे हैं, इस कारण मुझे खाना चबाने में दिक्कत हो रही है.'
इसी बीच सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बच्चों के लिए डेंटिस्ट की व्यवस्था की बात कही है. सीएम ने आजतक की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेंटिस्ट की व्यवस्था करने में खुशी होगी, ताकि हम आपके पसंदीदा भोजन का एक साथ आनंद ले सकें.
I’ll be happy to arrange a good dentist in Guwahati for you so that we can enjoy your favourite food together. https://t.co/feeSJFsBg7
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 29, 2021
दोनों बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पसंदीदा खाने को चबाने में काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि उनके बचपन के दांत गिरने के बाद नए दांतों के आने में बहुत समय लग रहा है. इसीलिए उन्होंने पीएम और सीएम को ये पत्र लिखा है, ताकि उनकी समस्या पर सुनवाई हो सके.
इस पोस्ट को 25 सितंबर को शेयर किया गया था. बच्चों का ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स को उनका ये प्यारा सा अंदाज खूब भा रहा है. पत्र पर बच्चों ने छोटा सा ड्राइंग भी बनाया है.