scorecardresearch
 

MP: ट्रेन से विधानसभा अध्यक्ष की 30 हजार की साइकिल गायब, करने वाले थे रैली

मध्य प्रदेश में उस समय हड़कंप मच गया जब एमपी के व‍िधानसभा अध्यक्ष अपने व‍िधानसभा क्षेत्र में रव‍िवार से साइक‍िल रैली न‍िकालने वाले थे लेक‍िन भोपाल से आ रही उनकी साइक‍िल बीच में ही गायब हो गई.

Advertisement
X
व‍िधानसभा अध्यक्ष की स्पेशल साइक‍िल.
व‍िधानसभा अध्यक्ष की स्पेशल साइक‍िल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की नई साइक‍िल हुई गायब
  • ट्रेन से लायी जा रही थी नई साइक‍िल
  • GRP साइक‍िल की तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश में सरकार से लेकर रेलवे व‍िभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की साइक‍िल ही ट्रेन से गायब हो गई.  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की नई साइक‍िल ट्रेन से उस समय गायब हो गयी जब उसे भोपाल से रीवा लाया जा रहा था. 

Advertisement

दरअसल, गिरीश गौतम को रव‍िवार से पड़रिया गांव से साइक‍िल रैली शुरू करनी है और 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में इसका समापन होना है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.

साइक‍िल रैली में होना था साइक‍िल का इस्तेमाल

आज साइक‍िल रैली के शुभारंभ पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा पहुंच चुके हैं. साईकल रैली विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में निकलनी थी जिसमें गिरीश गौतम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नज़दीक से बात कर सकें. 

विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी नरेंद्र मिश्रा ने फोन पर भोपाल से भेजी गई साइक‍िल के गायब होने की पुष्टि कर दी है और बताया है कि साइक‍िल रैली में विधानसभा अध्यक्ष अब दूसरी साइक‍िल का इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जो साइक‍िल गायब हुई है उसकी कीमत करीब 30 हज़ार रुपये है. 

 

Advertisement
Advertisement