मध्य प्रदेश में सरकार से लेकर रेलवे विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल ही ट्रेन से गायब हो गई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की नई साइकिल ट्रेन से उस समय गायब हो गयी जब उसे भोपाल से रीवा लाया जा रहा था.
दरअसल, गिरीश गौतम को रविवार से पड़रिया गांव से साइकिल रैली शुरू करनी है और 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में इसका समापन होना है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.
साइकिल रैली में होना था साइकिल का इस्तेमाल
आज साइकिल रैली के शुभारंभ पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा पहुंच चुके हैं. साईकल रैली विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में निकलनी थी जिसमें गिरीश गौतम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नज़दीक से बात कर सकें.
विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी नरेंद्र मिश्रा ने फोन पर भोपाल से भेजी गई साइकिल के गायब होने की पुष्टि कर दी है और बताया है कि साइकिल रैली में विधानसभा अध्यक्ष अब दूसरी साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जो साइकिल गायब हुई है उसकी कीमत करीब 30 हज़ार रुपये है.