scorecardresearch
 

कांग्रेस से जुड़ीं अटल की भतीजी, बोलीं 'मोदी ने न पति का धर्म निभाया, न CM का'

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आवाजाही बढ़ गई है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला बीजेपी से अपना 32 साल पुराना रिश्ता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. पार्टी बदलने के साथ ही उनके सियासी सुर भी बदल गए. उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उनकी निजी जिंदगी और गुजरात दंगों के बहाने कड़ी आलोचना की.

Advertisement
X
करुणा शुक्ला
करुणा शुक्ला

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आवाजाही बढ़ गई है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला बीजेपी से अपना 32 साल पुराना रिश्ता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. पार्टी बदलने के साथ ही उनके सियासी सुर भी बदल गए. उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उनकी निजी जिंदगी और गुजरात दंगों के बहाने कड़ी आलोचना की.

Advertisement

मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंन कहा, 'मोदी का देशसेवा का वादा झूठ है. जो शख्स पति होने का धर्म नहीं निभा पाया, जो बतौर मुख्यमंत्री राजधर्म नहीं निभा पाया, वह अगर राष्ट्रधर्म की बात करता है तो यह सफेद झूठ है.'

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने करुणा शुक्ला का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि शुक्ला का कांग्रेस में शामिल होने का एक प्रतीकात्मक मूल्य है क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति की मूल्य व्यवस्था को लेकर पली-बढी हैं जिसने बीजेपी को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्होंने उस दल से इसलिए नाता तोड़ लिया क्योंकि अब वह वह खराब संस्कृति से ग्रसित हो गया है.

63 साल की करुणा शुक्ला पहली बार 1993 में बीजेपी विधायक चुनी गई थीं. वह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं और हाल के दिनों में उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम बीजेपी नेतृत्व, खास तौर से छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की आलोचना की थी. उन्होंने पिछले साल 25 अक्टूबर को यह आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी सत्ता की राजनीति की गिरफ्त में है. पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement