जो तस्वीर आप ऊपर देख रहे हैं, वह टेनिस इतिहास के सबसे उत्तेजक पोस्टरों में गिना जाता है. 1976 में 18 साल की फियोना बटलर ने यह 'आइकॉनिक' तस्वीर खिंचवाई थी. इसे उनके ब्वॉयफ्रेंड मार्टिन इलियट ने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कैमरे में कैद किया था. खबर यह है कि इस तस्वीर में फियोना बटलर ने जो ड्रेस पहनी है, उसे करीब 16 लाख रुपये में नीलाम कर दिया गया है.
हाथ से बनी इस ड्रेस को टेनिस रैकेट और पोस्टर की दो तस्वीरों के साथ ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में नीलाम किया गया. नीलामी करने वालों ने इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये लगाई थी. ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' ने यह खबर दी है.
तस्वीर लेने वाले मार्टिन इलियट 2010 में अपनी मौत से पहले तस्वीर का लाइसेंस बेच गए थे. 1977 में 'एथेना पोस्टर' ने यह तस्वीर छापी थी. इसकी 20 लाख से ज्यादा प्रतियां बिकी थीं.