scorecardresearch
 

गजब बेइज्जती है..., दुकान लूटने आया था, कोई डरा ही नहीं, चीख चिल्लाकर लौट गया लुटेरा

अटलांटा के एक स्टोर से लूट की कोशिश का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर डर लगने की जगह आपकी हंसी छूट जाएगी. इसमें स्टोर में घुसते ही लुटेरा चिल्लाते हुए सबसे पैसे देने को कहता है और सब लोग उसे इग्नोर कर देते हैं.

Advertisement
X
लूट के लिए स्टोर में घुसा शख्स
लूट के लिए स्टोर में घुसा शख्स

आम तौर पर जब किसी दुकान या स्टोर में लूट की स्थिति होती है तो अफरा तफरी मच जाती है या फिर इतना सन्नाटा होता है कि बस लुटेरे की आवाज गूंजती है. बीते दिनों अटलांटा में जो हुआ वह थोड़ा अलग था. यहां एक नेल सलून में लूट मचाने आया एक लुटेरे के साथ जो हुआ वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. 

Advertisement

लूट की कोशिश देखकर छूटेगी हंसी

यहां लूट की कोशिश का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर डर लगने की जगह आपकी हंसी छूट जाएगी. नेल सलून के इस सीसीटीवी फुटेज में स्टोर के कर्मचारी कुछ कस्टमर्स के साथ बैठ दिख रहे हैं. इतने में एक लुटेरा चीखता हुआ घुसता है और कहता है - सारे लोग नीचे हो जाओ और चुपचाप सारे पैसे दे दो. उसके हाथ में एक बैग है जिसमें उसने इस तरह हाथ डाला हुआ है मानो उसके अंदर उसके पास बंदूक है जिसे वह किसी भी समय चला देगा.

हर किसी ने लुटेरो को किया इग्नोर

यहां अजीब ये होता है कि लुटेरे के चिल्लाने और डराने से कोई डरता नहीं दिखता. बल्कि रिसेप्शन पर खड़ा शख्स तो इतना रिलैक्स है कि वह फोन बजने पर उसे ऐसे उठा लेता है कि मानो कुछ हुआ ही नहीं है. लुटेरे में स्टोर के मालिक और ग्राहक लुटेरे को ऐसे इग्नोर करते हैं जैसा मैंने कभी सोचा नहीं होगा. एक महिला ने धीरे से हाथ ऊपर किए भी और लुटेरे ने उसका फोन छीन लिया लेकिन वह बिना डरे बड़े आराम से दुकान के बाहर निकल गई.

Advertisement

थक हार कर चला गया लुटेरा

ये नजरअंदाजी इतनी अधिक हुई कि आखिरकार थक हार कर लुटेरा खाली हाथ ही चुपचाप वहां से निकल गया और सिल्वर रंग की गाड़ी में भाग गया. वहां की एक रेगुलर कस्टमर लीजा बैरो ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शायद स्टोर की मालिक थोड़ा डरी थी लेकिन कस्टमर न घबराएं इसलिए शायद चुप रही.

 

Advertisement
Advertisement