scorecardresearch
 

राजनेताओं पर हमले का ट्रेंड चल पड़ा है: शरद यादव

टीम अन्‍ना की भाषा को लेकर चर्चा की शुरुआत करते हुए जेडीयू अध्‍यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि हाल के दिनों में राजनेताओं पर हमले करने का ट्रेंड सा चल निकला है.

Advertisement
X

टीम अन्‍ना की भाषा को लेकर चर्चा की शुरुआत करते हुए जेडीयू अध्‍यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि हाल के दिनों में राजनेताओं पर हमले करने का ट्रेंड सा चल निकला है.

Advertisement

रविवार को दिल्‍ली के जंतर मंतर में टीम अन्‍ना के विवादित भाषणों के ऊपर बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि नेताओं पर कई तरीके के राजनीतिक केस भी होते हैं. आरोप लगाने वालों को देखना होगा कि ये केस कैसे हैं.

उन्‍होंने आगे कहा कि देश का संसद सर्वोच्‍च है और इस संवैधानिक संस्‍था पर हमला ठीक नहीं है, संसद का सम्‍मान घटना ठीक नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि हम मानते हैं कि संसद में कुछ ऐसे लोग भी आ जाते हैं जिन्‍हें नहीं आना चाहिए. उन्‍होंने सवालों के बदले कैश लेने वाली घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोगों ने गलत करने वालों को निकाला भी है. इसी संसद ने 11 सांसदों को 13 दिन में निष्‍कासित किया है. उन्‍होंने कहा कि संसद लोकतंत्र की आत्‍मा है और अगर इस संसद का सम्‍मान घटेगा तो यह देश कहां जाएगा. 162 सांसदों को अपराधी बताना ठीक नहीं है.

Advertisement

टीम अन्‍ना पर सीधा निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि देश में कुछ लोगों के द्वारा निराशा का माहौल फैलाया जा रहा है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि जंतर मंतर में उनके बारे में जो बोला गया उसपर उनको एतराज नहीं है. हमलोंगो को आलोचना झेलने की शक्ति होनी चाहिए.

अंत में शरद यादव ने कहा कि आरोप लगाने वालों को समाधान भी बताना चाहिए.

Advertisement
Advertisement