कहते हैं खूबसूरती तो देखने वालों की आंखों में होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि खूबसूरत लोगों के लिए नौकरी पाना ज्यादा आसान होता है.
यह भी माना जाता है कि हमें अपनी काबिलियत को भूलकर यह देखना चाहिए कि कंपनी में हमारी कोई जान-पहचान है या नहीं. क्योंकि अगर आप कंपनी में किसी को जानते हैं तो आपका करियर रफ्तार पकड़ सकता है. इन सबके बावजूद यह जान लीजिए कि नौकरी ढूंढना किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट से कम नहीं है.
आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि इटली के एक नए अध्ययन से यह बात सामने आई है कि नौकरी के ढेर सारे आवेदनों में से काम के आवेदन ढूंढ निकालना एक तरह का ब्यूटी कॉन्टेस्ट है. यानी कि आपकी जॉब एप्लीकेशन सेलेक्ट होगी या रिजेक्ट यह आपके लुक्स पर निर्भर करता है.
शोधकर्ताओं ने 1542 नौकरियों के लिए अगस्त 2011 से सितंबर 2012 के दौरान इटली की कंपनियों में कुल 11,009 सीवी भेजे. इन नौकरियों के लिए कंपनियों की तरफ से इश्तेहार निकाले गए थे.
इन्हीं में से 8 ऐसे सीवी भी कंपनियों को भेजे गए जिनमें सिर्फ नाम, पता और बदली हुई फोटो थी. मजेदार बात यह रही कि जो महिलाएं और पुरुष आकर्षक और खूबसूरत थे उन्हें कंपनियों की तरफ से ज्यादा कॉल आए.
रिसर्च के मुताबिक जिन 55 फीसदी सीवी को सेलेक्ट किया गया वो उन महिलाओं के थे जो दिखनी में खूबसरत थीं, जबकि 47 फीसदी हैंडसम मर्दों को तरजीह दी गई.
कंपनियों ने केवल 7 फीसदी उन महिलाओं को कॉल किया जो दिखने में खास नहीं थीं, जबकि 26 फीसदी अनाकर्षक पुरुषों को नौकरी मिली.
गौरतलब है कि लिंकडिन जैसी वेबसाइट्स पर सीवी अपलोड करना आम बात हो गई है, जहां आप फोटो भी डाल सकते हैं. ऐसे में लोग अब रिज्यूमे में अच्छी से अच्छी फोटो लगाना ही पसंद करते हैं.