scorecardresearch
 

'झूठे केस में फंसाकर अंदर कर दूंगी...', पीठ पर बंदूक टांगे थी महिला सिपाही, वकील से बीच रोड पर हुई तकरार!

औरंगाबाद में बीच बाजार सड़क पर एक महिला सिपाही और एक वकील भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. महिला सिपाही घरेलू कपड़ों में थी और राइफल लटकाए बुलेट पर किसी के साथ सवार थी. वकील और महिला पुलिसकर्मी की नोकझोंक का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
औरंगाबाद में वकील और महिला पुलिसकर्मी के बीच भिड़ंत, वीडियो वायरल!
औरंगाबाद में वकील और महिला पुलिसकर्मी के बीच भिड़ंत, वीडियो वायरल!

औरंगाबाद में बीच बाजार सड़क पर एक महिला सिपाही और एक वकील भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. महिला सिपाही घरेलू कपड़ों में थी और राइफल लटकाए बुलेट पर किसी के साथ सवार थी. वकील और महिला पुलिसकर्मी की नोकझोंक का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी की राइफल से वकील को चोट लग गई थी, जिसके बाद बहस शुरू हुई. इसके बाद वकील मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने छीन लिया. वहीं, वकील ने बुलेट की चाबी निकाल ली. घटना औरंगाबाद शहर के गणेश मंदिर के पास की है. करीब 30 मिनट तक महिला पुलिसकर्मी और वकील के बीच बहस होती रही. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. 

ऐसे शुरू हुआ विवाद

रोशन शर्मा ने बताया कि वे अपने घर टिकरी रोड से कचहरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गणेश मंदिर के पास उनके पीछे से एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार गुजर रहा था. बाइक पर एक महिला सिपाही सामान्य कपड़ों में राइफल लेकर बैठी हुई थी. इसी दौरान राइफल के बट से उन्हें चोट लग गई. जब रोशन ने उन्हें रोका, तो हेलमेट लगाकर पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी आवेश में आ गई. इसके बाद उसके साथ मौजूद बुलेट चला रहा युवक बाइक रोककर उतरा और गालियां देने लगा.

Advertisement

देखें पूरा वीडियो

नोकझोंक में महिला पुलिसकर्मी ने छीना वकील का मोबाइल
नोकझोंक के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने वकील रोशन का मोबाइल छीन लिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. मोबाइल लेकर महिला सिपाही और उसके साथ बाइक चला रहा युवक बाइक पर बैठकर जाने की तैयारी करने लगे. तभी वकील रोशन ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली.इसी दौरान नगर थाना का एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गया और किसी तरह मामले को रफा-दफा करने में जुट गया. काफी देर बाद महिला सिपाही ने वकील का मोबाइल लौटा दिया.

वकील बोला- सीनियर अधिकारियों से करूंगा शिकायत
वकील रोशन शर्मा ने मामले को लेकर सीनियर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. हालांकि, जब महिला पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की गई, तो वह अपने साथी के साथ बाइक पर बैठी और वहां से चली गई. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है. अगर कोई आवेदन मिलता है, तो कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement