इस महिला ने अपने रिश्तेदारों को लंच पर बुलाया. उन्हें खाने में मशरूम दिया. जिसके बाद इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. उस पर तीनों की हत्या का आरोप लगा है. मामला ऑस्ट्रेलिया का है. 48 साल की एरिन पीटरसन को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. उसे ईस्ट विक्टोरिया के वोंथाग्गी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यहां पुलिस ने एरिन से उसके पूर्व पति के माता-पिता डोन और गेल पीटरसन, और 66 साल की बुआ हीथर विल्किनसन की मौत के संबंध में पूछताछ की. उसके पूर्व सास-ससुर की उम्र 70 साल थी.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, विल्किनसन के पति इयान की जान बच गई है. वो दो महीने अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रिकवर हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि एरिन पर तीन लोगों की हत्या और पांच लोगों की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है. उसे हिरासत में भेज दिया गया है और शुक्रवार सुबह मोरवेल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि हत्या की कोशिश के दोनों मामले 2021 और 2022 में विक्टोरिया में हुए थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि विक्टोरिया का एक शख्स इन दोनों तारीख को खाना खाने के बाद बीमार पड़ गया था. एरिन ने अपने रिश्तेदारों को लंच पर बुलाया था. उसने इन्हें खाने में डेथ कैप मशरूम दे दिए. ये जहरीले होते हैं. इन्हें खाने के बाद किडनी और लिवर फेल हो सकता है.
घटना 29 जुलाई को उसके घर पर हुई थी लेकिन वो पुलिस से कहती रही कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया. एरिन ने इस लंच पर अपने पूर्व पति सिमन पीटरसन को भी बुलाया था लेकिन आखिरी मिनट पर उन्होंने आने से मना कर दिया. पुलिस को शुरू से ही उस पर शक था क्योंकि इस लंच के बाद एरिन पीटरसन खुद और उसके दोनों बच्चे बीमार नहीं पड़े थे.
पहले तो एरिन ने कहा कि उसके पास इन लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोई वजह नहीं थी क्योंकि वो इन्हें प्यार करती थी. उसने ये भी कहा कि उसे ये जानकर दुख हुआ कि इन मशरूमों की वजह से उसके प्रिय लोग बीमार हुए. मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर डीन थॉमस ने लोगों से यह याद रखने का आग्रह किया कि तीन लोगों की जान चली गई है और उनके प्रियजनों को उनकी याद आएगी.
उन्होंने कहा, 'बीते तीन महीनों में ये जांच न केवल तेजी से की गई बल्कि जिज्ञासा से भरी भी थी. मैं ऐसी किसी अन्य जांच के बारे में नहीं सोच सकता, जिसकी न केवल यहां विक्टोरिया में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मीडिया और लोगों के बीच इतनी चर्चा रही हो. मुझे लगता है कि यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है कि हम ये ध्यान रखें कि तीन लोगों की जान चली गई है. ये वो तीन लोग हैं, जो हर तरह से अपने लोगों के बीच बहुत प्रिय थे और उनके प्रियजन उन्हें बहुत याद करते हैं.'