आस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 25 रन से हराकर अपनी तीसरी ट्राफी जीती. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 207 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया और इसके बाद उसने 46.4 ओवर में पाकिस्तान को 182 रन के अंदर समेट दिया.
आस्ट्रेलिया के 208 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से हार गयी. तेज गेंदबाज जाश हाजेलवुड ने चार विकेट चटकाये जबकि स्पिनर ल्यूक डोरान ने तीन विकेट प्राप्त कर पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
कप्तान अजीम घुम्मन ने 90 गेंद का सामना करते हुए 41 रन से पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाये, जिसमें केवल एक चौका जड़ा था. अहमद शाहजाद (36) और मोहम्मद बाबर (28) ने पहले विकेट के लिये 54 रन की भागीदारी की. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने पांच ओवर के अंदर 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, लेकिन वह इससे उबर गयी. जेसन फ्लोरोस (35) और एलेक्स कीथ (25) ने 57 रन की भागीदारी निभायी और स्कोर को बढ़ाने में मदद की.
एलेक्स भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, जिससे टीम का स्कोर 34.5 ओवर में 127 रन हो गया. लेकिन टिम आर्मस्ट्रांग (37) और काने रिचर्डसन (44) के बीच 62 रन की शानदार साझेदारी ने टीम को संकट से उबारा.