scorecardresearch
 

'कोठरी में थोड़ी धूप दिखती है पर...', रुला देगा चीनी जेल में कैद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार का खत

चीन की जेल में बीते तीन सालों से बंद ऑस्ट्रेलिया की पत्रकार चेंग लेई यीर्न ने जनता के नाम मार्मिक पत्र लिखा है. इसमें वह जेल के भीतर की यातनाओं का जिक्र कर रही हैं और बता रही हैं कि वह कैसे अपने घर, धूप, खुला आसमान और बच्चों को मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
चीनी पत्रकार चेंग लेई (फोटो- सोशल मीडिया)
चीनी पत्रकार चेंग लेई (फोटो- सोशल मीडिया)

बीते 3 सालों से चीन की जेल में बंद चीनी मूल की ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई ने पहली बार खुलकर कुछ कहा है. उन्होंने अपने अपने पार्टनर निक कोल को जेल से एक खत भेजा. इसपर लिखा था "love letter to 25 million people" यानी 2.5 करोड़ लोगों के लिए मेरा प्रेम पत्र. निक ने ये पत्र सोशल मीडिया पर लोगों के लिए जारी किया.

Advertisement

साल में बस 10 घंटे की धूप

पत्र में चेंग ने लिखा है-  'मैं सूर्य को मिस करती हूं. मेरी कोठरी में सूरज की रोशनी सिर्फ खिड़की से आती है लेकिन एक साल में सिर्फ 10 घंटे ही मैं धूप में खड़े रहने की इजाजत है. बीते तीन सालों से मैंने एक पेड़, झाड़ियां या समुद्र तट नहीं देखे हैं.' उन्होंने बताया कि साल में सिर्फ एक बार ही मेरे बिस्तर को खुली हवा में ले जाया जाता है. मुझे अपनी बच्चों की बहुत याद आती है. 

क्यों गिरफ्तार हुई चेंग?

बता दें कि चेंग को अगस्त 2020 में देश के सीक्रेट दूसरे देश के साथ साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. दरअसल,  पहले वह रहस्यमयी हालात में गायब हो गईं थी और बाद में पता चला कि वह चीन की जेल में बंद हैं. बिजनेस रिपोर्टर चेंग चीन के राज्य मीडिया अंग्रेजी भाषा के टेलीविजन स्टेशन सीजीटीएन के लिए काम कर रही थी. तभी उन्हें पकड़ा गया था. हिरासत के पहले छह महीने उसने बिना किसी आरोप के एकांत कारावास में बिताए थे.

Advertisement

साल बीते लेकिन मामले में नहीं आया फैसला

बीजिंग की एक बंद अदालत में एक साल से अधिक समय पहले मुकदमे का सामना करने के बाद भी चेंग के केस में कोई फैसला नहीं आया है. साथ ही उनके कथित अपराधों का कोई डीटेल पब्लिक नहीं किया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बार-बार उनकी हिरासत के बारे में चिंता जताई है. 
 
चीन- ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में हो रहा सुधार

चीन ने इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई जौ के इंपोर्ट पर से प्रतिबंध हटा दिया, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ भी इस वर्ष बीजिंग आने का निमंत्रण स्वीकार कर सकते हैं. चेंग की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उनकी सरकार पर जनता का दबाव है. अल्बानीज़ ने रविवार को कहा कि जौ के इंपोर्ट से प्रतिबंध हटाने का निर्णय सकारात्मक था, लेकिन वह चाहते थे कि "अन्य बाधाओं को दूर किया जाए... इसमें चेंग लेई सहित आस्ट्रेलियाई लोगों की हिरासत भी शामिल है".
 
'खुद को रजाई में लपेटकर सोचती हूं...'

चेंग के पार्टनर निक कोल ने रॉयटर्स को बताया- "लेई की रिहाई से दोनों देशों के काफी सुधार होगा .  2022 में बीजिंग छोड़ने तक निक नौ साल तक चीन-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष रहे. पत्र में चेंग, जो 10 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो जाने और एक बहुसांस्कृतिक देश में पलने बढ़ने को याद करती हैं.  उन्होंने लिखा, "मैंने खुद को रजाई में लपेट लेती हूं और सोचती हूं कि जैसे मुझे मेरा परिवार गले लगा रहा है."

Advertisement

'क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री?'

पत्र के अंत में उन्होंने लिखा है, ''सबसे ज्यादा मुझे अपने बच्चों की याद आती है.'' केवल 11 और 14 साल की उम्र में, वे अपनी दादी के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जनता के लिए चेंग का संदेश "हमारे देश के प्रति उनके गहरे प्यार को स्पष्ट करता है". वोंग ने कहा, "सभी ऑस्ट्रेलियाई चेंग को अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ते हुए देखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चेंग की वकालत की है, और कहा है कि  चेंग के लिए न्याय, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मानवीय व्यवहार के बुनियादी मानकों को पूरा किया जाए."

 


 

Advertisement
Advertisement