रियलिटी टीवी स्टार डेव ग्राहम ने पाकिस्तानी शख्स शाजली के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्हें अपना परफेक्ट पार्टनर बताया है. उन्होंने कहा कि ये उनके जीवन की सबसे अधिक खुशी देने वाली खबर है. रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर से फेमस हुए डेव ग्राहम, खुद को 'गे काऊ बॉय' बताते हैं. वह डॉग ट्रेनर भी हैं. उन्होंने शाजली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह शाजली को अपने जीवन में पाकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जीवन भर की तलाश के बाद, मैं अब वाकई में दयालु, सबसे शांत, सबसे सभ्य मेहनती शख्स के साथ प्यार में हूं, जो मुझे पूरी तरह संतुलित करता है. मैं वह आदमी था, जिसे हजारों बार कहा गया कि जब आप कम से कम की उम्मीद करते हैं, तभी वह होता है ... और अब यह हुआ भी!' डेव ने कहा कि वह पहली बार शाजली से 2021 में एक लोकल क्लब में मिले थे और तुरंत उनकी तरफ आकर्षित हो गए थे.
गाने के जरिए प्रपोज किया
उन्होंने कहा कि शाजली को देखते ही उन्हें लगा कि उनकी लॉटरी लग गई है. डेव ने ही शाजली को प्रपोज किया था. वह एक घुटने के बल बैठे और एक गाने के जरिए शाजली को सरप्राइज दिया. वह बताते हैं कि आखिर में उन्होंने शाजली से पूछा, 'क्या तुम बाकी का जीवन मेरे साथ बिताओगे और मुझसे शादी करोगे?' डेव कहते हैं, 'उन्होंने (शाजली) आंसुओं से भरी आंखों से मुझे देखा और हां कहा!'
एक शख्स ने लिखा, 'यह 2023 की अब तक की सबसे अच्छी खबर है, आप दोनों को बधाई.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्यार प्यार होता है और यह कितनी खूबसूरत चीज है. आप दोनों को बधाई.' डेव और शाजली की योजना धूमधाम से शादी करने और उसके बाद परिवार शुरू करने की है. डेव का कहना है, 'हम दोनों पिता बनना चाहते हैं और परिवार शुरू करना चाहते हैं। हमें अभी समय निकालना है!'