scorecardresearch
 

जबड़े की सर्जरी के बाद महिला की बोली बदली, जो कभी नहीं गई इंग्लैंड, अचानक ब्रिटिश लहजे में करने लगी बात

जबड़े की सर्जरी के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मरीज के बोलने का तरीका बदल गया. वह अचानक से 'पॉश' ब्रिटिश लहजे में बोलना शुरू कर दीं.

Advertisement
X
जबड़े की सर्जरी के बाद बदली बोली (फोटो - Meta AI)
जबड़े की सर्जरी के बाद बदली बोली (फोटो - Meta AI)

ऑस्ट्रेलिया की किम हॉल नाम की महिला ने अपने जबड़े की सर्जरी कराई. इस प्रोसीजर  के एक सप्ताह बाद उनकी बहन ने पहली बार उनकी आवाज सुनी तो कुछ अलग महसूस हुआ. 57 साल की किम हॉल ने बताया कि मेरी मां और मेरी बहन मुझसे मिलने आईं थी. इसके बाद मेरी बहन ने मेरी मां से कहा कि ओह, किम तो  पॉश ब्रिटिश इंग्लिश बोल रही है. 

Advertisement

हॉल, जो न्यू साउथ वेल्स के गॉलबर्न में पली-बढ़ी थीं, को निचले जबड़े में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (कैंसर का एक प्रकार) होने का पता चलने के बाद उसने हाल ही में जबड़े की सर्जरी कराई. सर्जरी के बाद जब किम ने बोलना शुरू किया तो जल्द ही उसके सर्जन सहित अन्य लोगों ने भी उसकी आवाज में अंतर की ओर ध्यान दिलाया.

सर्जरी के बाद बिलकुल बदल चुका है बोलने का लहजा
किम ने कहा कि जब मुझे बताया गया कि तुम्हारे बोलने का लहजा बिलकुल बदल चुका है तो  उसने मजाक में कहा कि मुझे लगा कि वे थोड़े बेवकूफ़ हैं. मैं नहीं बदली हूं, मैं वैसी ही हूं.  लेकिन हॉल, जो सर्जरी के बाद बोलने में कठिनाई महसूस कर रहे थी, अंततः उन्हें भी यह बात सुनने को मिला कि उनकी भाषा कुछ और ही हो गई है. 

Advertisement

कभी नहीं गई इंग्लैंड, फिर भी बोलने लगी वहां की भाषा
अपनी विशिष्ट ऑस्ट्रेलियाई भाषा के स्थान पर, वह ब्रिटिश अंग्रेजी लहजे में बोल रही थीं. हॉल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मेरी आवाज इंग्लैंड के यॉर्कशायर के लोगों से मिलती जुलती है. मैं कभी इंग्लैंड नहीं गई और मुझे ये भी नहीं पता कि वहां के लोग किस लहजे में बोलते हैं. 

कभी-कभी चिकित्सकीय कारणों से बदल जाती है बोली
चिकित्सकों के मुताबिक आवाज में परिवर्तन को विदेशी उच्चारण सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है - यह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो स्ट्रोक या मस्तिष्क की चोट के कारण उत्पन्न होती है. हालांकि, हॉल के मामले में, 2021 में उसकी सर्जरी के बाद उनके बोलने के लहजे और भाषा में असामान्य रूप से परिवर्तन हुआ, जिससे डॉक्टर हैरान रह गए.

दांत का दर्द दिखाने गई थी और निकला कैंसर
हॉल दांत दर्द के इलाज के लिए डेंटिस के पास गई थी. इसके बाद बायोप्सी की गई और कैंसर का पता चला. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह सिर और गर्दन का कैंसर है. उपचार के दौरान हॉल को 34 बार रेडिएशन और कीमोथेरेपी के साथ-साथ कई अन्य सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. इसके बाद अब उनकी आवाज पूरी तरह से बदल गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement