scorecardresearch
 

'लड़कियों से तंग आ चुका था...' Auto Driver ने की खास अपील, सीट के सामने लिखीं ये बातें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाया नाम की यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज मैंने ये ऑटो में देखा.' इस पोस्ट को 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

Advertisement
X
 ऑटो ड्राइवर ने पैसेंजर्स से की अपील (तस्वीर- X/@nayascrackhouse)
ऑटो ड्राइवर ने पैसेंजर्स से की अपील (तस्वीर- X/@nayascrackhouse)

एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में ऐसी बातें लिखीं, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. एक पैसेंजर ने इसकी तस्वीर क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. ड्राइवर ने इन बातों के जरिए एक खास अपील की है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये अपील खासतौर पर लड़कियों के लिए की गई है. वो लड़कियों के 'भाया' कहने से तंग आ गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाया नाम की यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज मैंने ये ऑटो में देखा.' इस पोस्ट को 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

Advertisement

ड्राइवर ने लोगों से अपील की है कि उसे 'भाया' कहकर संबोधित न किया जाए. इसके बजाय 'भाई, दादा, बॉस और ब्रदर कहा जाए.' उसने 'भाया' शब्द पर अधिक जोर दिया. लोग अक्सर भैया की जगह भाया जैसे शब्द का इस्तेमाल कर देते हैं. वहीं इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पोस्ट को लाइक और शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भैया के कुछ स्टैंडर्ड हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बॉस तो पर्सनल था.' 

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह लड़कियों द्वारा उसे भाया कहे जाने से परेशान आ चुका था.' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'बॉस पर्सनल था.' ऐसा कहा जा रहा है कि ये ड्राइवर मुंबई या बेंगलुरु का हो सकता है, जो अक्सर ऑटो में इस तरह की बातें लिख देते हैं. इससे पहले भी एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में कुछ इसी तरह की बातें लिखी थीं. उसने लिखा था, 'जीपे उपलब्ध नहीं है. ATM से पैसे निकालने के लिए भी रुका नहीं जाएगा.' 

Advertisement

पोस्ट में बताते हुए लड़की ने कहा कि उसने एक एप्लिकेशन से राइड बुक की थी और वो इस बात से अनजान थी कि ड्राइवर UPI से पेमेंट नहीं लेगा. उसने कहा कि पिकअप पॉइंट पर पहुंचने से पहले ड्राइवर ने उसे इस बारे में कुछ भी नहीं बताया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement