scorecardresearch
 

राजधानी व आसपास 'आया सावन झूम के'...

गर्मी व उमस से परेशान दिल्‍लीवासियों को उस समय बड़ी राहत मिली, जब सुबह से ही आसमान में उमड़-घुमड़ रहे काले बादल अचानक बरस पड़े. राजधानी व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह 'आया सावन झूम के' से कतई कम नहीं रहा.

Advertisement
X

गर्मी व उमस से परेशान दिल्‍लीवासियों को उस समय बड़ी राहत मिली, जब सुबह से ही आसमान में उमड़-घुमड़ रहे काले बादल अचानक बरस पड़े. राजधानी व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह 'आया सावन झूम के' से कतई कम नहीं रहा. 

Advertisement

बारिश के इंतजार में आसमान की ओर निहारते किसानों को भी बारिश से भारी राहत मिली है. दूसरी ओर ज्‍यादा बारिश होने की स्थिति में दिल्‍लीवासियों को निश्‍चित तौर पर ट्रैफिक जाम की समस्‍या से रूबरू होना पड़ेगा. 

मौजूदा हालात में बारिश के और भी कई मायने हैं. उत्तर भारत के जिन इलाकों में बाढ़ आई है, वहां बारिश से जनजीवन पहले से ज्‍यादा तबाह हो सकता है. हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोग नदियों के पानी का स्‍तर नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं.

बहरहाल, अच्‍छे मानसून का इंतजार तो आम आदमी से लेकर सियासी हुक्‍मरानों तक को है. देखना यह है कि बारिश कितना राहत और कितनी आफत बन कर बरसती है.

Advertisement
Advertisement