scorecardresearch
 

'आये हाय ओये होये...' लड़की को पछतावा, सिंगर खुश! इस ट्रेंडिंग गाने में दिख रहे दोनों लोग कौन हैं?

aye haye oye hoye song: इंस्टाग्राम पर लोग इस गाने के लिरिक्स पर खूब रील्स बना रहे हैं. इसमें एक शख्स के साथ एक लड़की को देखा जा सकता है. दोनों गाने पर थिरक रहे हैं. गाना काफी ट्रेंड में है.

Advertisement
X
काफी ट्रेंड में है ये गाना (तस्वीर- chahat fateh ali khan/YouTube)
काफी ट्रेंड में है ये गाना (तस्वीर- chahat fateh ali khan/YouTube)

सोशल मीडिया पर एक गाना 'आये हाय ओये होये' काफी ट्रेंड कर रहा है. लोगों को इसमें न सुर दिख रहा, न ताल. बावजूद इसके ये काफी ट्रेंड में है. इंस्टाग्राम पर इसके तमाम रील्स, मीम्स बन रहे हैं. इसमें एक शख्स के साथ एक लड़की को देखा जा सकता है. दोनों गाने पर थिरक रहे हैं. जो शख्स है, वो गाना गाता है. आखिर ये दोनों हैं कौन, अब इस बारे में जान लेते हैं. 

Advertisement

गाना गाने वाला ये शख्स पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतह अली खान है. जिन्हें अपने अनोखे म्यूजिक के लिए जाना जाता है. इस गाने को ओरिजिनली नूर जहान ने गाया था. वहीं खान ने अपना रेंडिशन अप्रैल 2024 में यूट्यूब पर शेयर किया. उनके साथ इस गाने में दिख रही लड़की पाकिस्तानी एक्टर वजदान राव रांगड़ है. ये गाना लाखों लोगों ने देख लिया है.

रिलीज होने के बाद से गाना सोशल मीडिया पर वायरल है. गाना तमाम तरह की रील्स में शेयर हो रहा है. हालांकि गाने में दिखाई दे रही लड़की रांगड़ का कहना है कि इस गाने ने उनका करियर खराब कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'दुर्भाग्य से मैंने इस गाने पर परफॉर्म किया. लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैंने क्यों इस गाने को किया. मैंने जवाब दिया कि मेरे पास ईद पर कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं थे और ये चोरी करने से बेहतर है.'

Advertisement

चाहत फतह अली खान कौन है?

लाहौर से ताल्लुक रहने वाले चाहत 56 साल के हैं और 2020 में महामारी के वक्त भी काफी चर्चा में रहे थे. उनके गानों पर तुरंत मीम्स बन जाते हैं. इसी से उनकी अलग पहचान भी बनी. उन्हें कई पाकिस्तानी टॉक शोज में बुलाया गया. पीएनएन फिजा रियाज और वजाहत खान के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस गाने को लिखने, कंपोज, रिलीज और रिकॉर्ड करने में उन्हें केवल एक हफ्ते का वक्त लगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement