अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी आज अयोध्या में हैं. यहां रोड शो के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया, फिर वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया.
इधर, एयरपोर्ट के उद्घाटन के ठीक बाद इंडिगो की एक फ्लाइट ने दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी. इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर अब अयोध्या पहुंच भी गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर को अयोध्या जाने वाली उड़ान में यात्रियों का शानदार स्वागत किया. उन्होंने कहा 'मैं भाग्यशाली हूं कि इंडिगो ने मुझे इस खास उड़ान की कमान संभालने का मौका दिया. ये हमारे और हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है. उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ आपकी यात्रा मंगलमय होगी.' उन्होंने यात्रियों के 'जय श्री राम' नारे के साथ अपनी बात खत्म की.
वहीं यात्रियों को अयोध्या हवाई अड्डे पर इस पहली उड़ान में चढ़ने से पहले भी 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए भी देखा गया. इसका एक वीडियो भी सामन आया है. इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरते हुए भी लोगों ने नारे लगाए.
अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है. राम की नगरी में बन रहे एयरपोर्ट की एक बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है. एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है. यह पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है.