scorecardresearch
 

कैसे Instagram Influencers के लिए 'रील्स हॉटस्पॉट' बनती जा रही है रामनगरी अयोध्या!

22 जनवरी से पहले 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. इस बीच यहां उन लोगों की भी काफी संख्या बढ़ रही है, जो रील बनाना पसंद करते हैं.

Advertisement
X
अयोध्या में बढ़ रही रील बनाने वालों की तादाद (तस्वीर- आज तक)
अयोध्या में बढ़ रही रील बनाने वालों की तादाद (तस्वीर- आज तक)

मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक यूपी का अयोध्या चर्चा में है. मौजूदा वक़्त में यहां काफी चहल पहल देखने को मिल रही है. ध्यान रहे कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले यानी 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. 

Advertisement

यूं तो नई अयोध्या में सब मंगल ही मंगल है. मगर सोशल मीडिया के इस दौर में, अयोध्या से जुड़ी जिस चीज पर इस वक़्त बात होनी चाहिए. वो है हाथों में मोबाइल फ़ोन पकड़े नई उम्र के युवाओं की संख्या.

जी हां सही सुना आपने. इस वक़्त अयोध्या गुलजार है ऐसे युवाओं से, जो हाथों में स्मार्ट फ़ोन पकड़े अपनी रील्स के लिए, कंटेंट के नाम पर अयोध्या का चप्पा चप्पा नाप रहे हैं.

पूरी अयोध्या में घूमकर जिस शिद्दत से युवा जगह-जगह रील बना रहे हैं. कहना गलत नहीं है कि इन्हें भले ही अयोध्या के विकास से ज्यादा कोई मतलब न हो. लेकिन इन्हें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की चिंता पूरी है.

चाहे वो अयोध्या का लता चौक हो या फिर राम की पैड़ी. दशरथ महल से लेकर सरयू तट तक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की भारी भीड़ है. और ये स्थान उनके लिए रील्स का नया हॉटस्पॉट बन गए हैं. 

Advertisement

यहां लोग फिल्मी गानों से लेकर भजन तक पर रील बना रहे हैं. ऐसा कर युवा ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाने की कोशिश में हैं. हालांकि अयोध्या के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोग रील बनाना काफी पसंद करते हैं.

गौरतलब है कि अभी हाल में ही केदारनाथ में रील्स का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था. यहां रील बनाने वालों की इतनी तादाद हो गई थी कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों को इससे दिक्कत होने लगी थी.

मामले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए यहां फोन ले जाने पर ही पाबंदी लगा दी गई थी. बहरहाल जिक्र अयोध्या का हुआ है और क्योंकि यहां भी रील्स की बहार है देखना दिलचस्प रहेगा कि जिला प्रशासन और लोकल पुलिस रील्स के शौक़ीन अलग-अलग  इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को कैसे डील करती है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement