scorecardresearch
 

'रोमांस बाहर जाकर करो...' Delhi Metro में कपल पर भड़क उठी महिला, VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर विवाद हो गया. यहां भीड़ के बीच रोमांस करते कपल पर एक बुजुर्ग महिला भड़क गई. महिला ने कपल को समझाना शुरू किया तो दोनों में बहस छिड़ गई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

दिल्ली मेट्रो में अक्सर ही कोई न कोई विवाद देखने को मिलता है. कभी सीट को लेकर लोगों में झगड़े हो जाते हैं, कही कई अश्लीलता करती दिखता है तो कभी लोग रील्स बनाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं. बीते दिनों डीएमआरसी ने इसको लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की है. हालांकि ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन घटनाओं के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

Advertisement

'कभी तो उसके बाल छू रही है, कभी...'

हाल में दिल्ली मेट्रो का ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कोच में भीड़ है और लोग खड़े होकर सफर कर रहे हैं. इतमें में एक बुजुर्ग महिला वहां खड़े कपल के हाथ पकड़ने और एक-दूसरे के गालों पर चुटकी काटने से असहज हो गई. वह लड़की को अचानक डांटने लगती है कि 'ये तुम लड़के के साथ क्या कर रही हो- कभी तो उसके बाल छू रही है, कभी गाल छू रही... लोग भी ऐसे हैं यहां कोई कुछ कह नहीं रहा.'

'अच्छा नहीं लगता है बेटा, रोमांस...'

इसके बाद लड़की भी महिला को जवाब देने लगती है कि 'आपको क्या दिक्कत है?' इसपर महिला कहती है- 'मैं ये कह रही हूं- अच्छा नहीं लगता है बेटा, रोमांस करना है तो बाहर जाकर करो.' इसके बाद बाकी यात्री भी लड़की को समझाने लगते हैं कि- बाहर जाकर करो ये सब.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viralbhaiya (@viral_.bhaiya)


 
मेट्रो में पहले भी भिड़ी महिलाएं 

मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’

Live TV

Advertisement
Advertisement