scorecardresearch
 

बाबा का ढाबा वाले बाबा और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई खत्म, देखते ही लगाया गले

बाबा के ढाबा और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई आखिरकार खत्म हुई. दरअसल, जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा के ढाबा से मिलने पहुंचे तो बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे और गले लगा लिया.

Advertisement
X
baba ke dhaba kanta prasad.
baba ke dhaba kanta prasad.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबा ने कहा कि गौरव के लिए मैं जान दे सकता हूं
  • बाबा ने गौरव के सिर पर हाथ रखकर दुआएं दीं

साल 2020-21 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित बाबा का ढाबा और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई. दरअसल, जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा का ढाबा के मालिक से मिलने पहुंचे तो कांता प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे. गौरव के पांव पकड़ने लगे. बाबा ने कहा कि गौरव के लिए मैं जान दे सकता हूं. गौरव न होता तो आज मुझे कोई नहीं जानता.

Advertisement

बता दें, कुछ समय पहले दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबे की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की रोते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी. उस वीडियो में उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन की वजह से उनका ढाबा नहीं चल रहा है. 

बाबा का ढाबा के मालिक और यूटूबर गौरव वासन की लड़ाई आखिर खत्म
बाबा का ढाबा के मालिक और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई आखिर खत्म

इसके बाद गौरव वासन नाम के एक यूट्यूबर ने बाबा के ढाबे को लेकर एक वीडियो बनाया था. वह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि बाबा कांता प्रसाद की मदद के लिए हजारों हाथ आगे आ गए थे. बाबा रातोरात लखपति हो गए थे.

शादी की बात कहकर ले गया मंद‍िर, रेप कर जंगल में छोड़कर भागा पुल‍िस थाने का कर्मी

लखपति होते ही कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बाबा ने यूट्यूबर गौरव पर आरोप लगा दिया कि उसने पैसों में गड़बड़ी की है. यही नहीं, बाबा ने गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी. पैसे आए तो बाबा ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर का ढाबा छोड़कर रेस्टोरेंट भी खोल दिया था लेकिन अब बाबा एक बार फिर अपने ढाबे पर आ चुके हैं.

Advertisement

बाबा और गौरव के बीच की लड़ाई सोशल मीडिया पर सुर्खियों में थी. आज तक के कैमरे पर बाबा से मिलने जैसे ही गौरव वासन पहुंचे तो बाबा फूट-फूटकर रोने लगे. गौरव के सिर पर हाथ रखकर दुआएं देने लगे. 

बाबा इतने इमोशनल हो गए कि गौरव के पांव पकड़ते हुए कहने लगे कि गौरव के लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं. गौरव की वजह से मेरा ढाबा फेमस हुआ और लोग मुझे आज जानते हैं. मुझे गौरव के दोस्तों ने ही भड़काया था. इस पर गौरव ने भी बाबा को गले से लगाया और कहा कि आप बड़े हैं. माफी कैसी लेकिन साथ ही कहा कि आज लोगों को पता चल गया होगा कि सच क्या था.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement