scorecardresearch
 

काला धन मुद्दे पर बाबा रामदेव को भाजपा का साथ

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बाबा रामदेव की हिमायत में उतरते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा योग गुरू के विरूद्ध लगाए जा रहे आरोप सरासर बेबुनियाद हैं और काले धन को स्वेदश वापस लाने की मांग करना राष्ट्र-विरोधी नहीं है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव और नितिन गडकरी
बाबा रामदेव और नितिन गडकरी

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बाबा रामदेव की हिमायत में उतरते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा योग गुरू के विरूद्ध लगाए जा रहे आरोप सरासर बेबुनियाद हैं और काले धन को स्वेदश वापस लाने की मांग करना राष्ट्र-विरोधी नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा उनकी पार्टी बाबा के आंदोलन का पूरा समर्थन करती है.

रविवार को अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक दिवसीय धरने के बाद रामदेव गडकरी से मिलने उनके निवास गए. गडकरी ने पैर छू कर उनका स्वागत किया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी संस्कृति के अनुसार जब कोई संन्यासी आता है तो उससे आशीर्वाद लिया जाता है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप मैंने उनके पैर छूए.’

गडकरी ने योग गुरू का समर्थन करते हुए कहा, ‘कालेधन के विरूद्ध बाबा रामदेव की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है. भाजपा के रूप में हम बाबा रामदेव के इस आंदोलन का समर्थन करते हैं. यह आंदोलन पार्टी लाईन से ऊपर है. यह देश के लाभ का आंदोलन है.’

रामदेव ने गडकरी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद नेता लालू प्रसाद, सपा प्रमुख मुलायम सिंह, भाकपा नेता ए बी बर्धन और जदयू नेता शरद यादव सहित अनेक दलों के नेताओं से मिलने का समय मांगा है.

Advertisement

राजनीतिक दलों के मिलने के अपने कार्यक्रम के तहत रामदेव ने गडकरी से भेंट का सिलसिला शुरू किया.

गडकरी ने मिलने के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में योग गुरू ने कहा, ‘इसमें कोई राजनीति नहीं है. अगर कालाधन स्वदेश आया तो इससे सभी देशवासियों को लाभ होगा. मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए उन्हें भी आग्रह पत्र लिखा है. अपने आंदोलन का समर्थन प्राप्त करने के लिए मैंने सभी दलों के नेताओं से समय मांगा है.’

Advertisement
Advertisement