scorecardresearch
 

22-02-2022 को 2:22 बजे, गजब संयोग में हुआ डबल लकी बच्चों का जन्म!

22-02-2022 तारीख को ठीक 2:22 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उसके माता-पिता ने कहा कि ये संयोग सही समय पर और सही जगह पर आने के कारण नसीब हुआ है. 

Advertisement
X
अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म (Photo: Mercy Hospital/Facebook)
अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म (Photo: Mercy Hospital/Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में 22 फरवरी 2022 की तारीख
  • तारीख पर अजब संयोग

Palindrome Date, Twosday: अपने दिलचस्प संख्यात्मक संयोग के कारण 22-02-2022 तारीख सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और तर्क शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच 22-02-2022 को एक और संयोग जुड़ गया. दरअसल, एक बच्चे ने इसी दिन 2:22 मिनट (दो बजकर, 22 मिनट) पर जन्म लिया. 

Advertisement

मामला अमेरिका के Long Island के Catholic Health Mercy Hospital का है. जहां 22-02-2022 तारीख को ठीक 2:22 बजे (AM) एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल के प्रवक्ता ने NYT को बताया कि बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता ने उनसे कहा कि ये संयोग सही समय पर और सही जगह पर आने के कारण नसीब हुआ है. 
 
गजब संयोग में बच्चों का जन्म

दंपति वेंडी कैंपोस और मर्सिडीज मैनुअल बच्चे के जन्म के समय और तारीख को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने बच्चे का नाम Logan Jowill Coreas Vasquez रखा है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. 

गौरतलब है कि अस्पताल में एक अन्य महिला जो कि कैंसर सर्वाइवर है, ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जिसमें 22-02-2022 तारीख को एक बच्चे ने सुबह 9:20 और दूसरा ने 9:22 बजे जन्म लिया.

Advertisement

इसके अलावा Ohio के TriHealth Good Samaritan Hospital में जन्मा एक बच्चा (Simon Thomas) भी Twosday क्लब में शामिल हुआ. दिलचस्प यह है कि ये बच्चा 22-02-2022 तारीख को 2:22 बजे अस्पताल के कमरा नंबर 2 में पैदा हुआ.  

बता दें कि 22-02-2022 इस तरह के नंबर वाली तारीख को पैलिंड्रोम डेट (Palindrome Date) कहा जाता है. हालांकि, 2 फरवरी 2022 की ये तारीख केवल Palindrome ही नहीं बल्कि एक एंबिग्राम (Ambigram) भी है. यानी सीधा और उल्टा दोनों ही तरह से नंबर समान है. इसे आप चाहें बाएं तरफ से पढ़ें या फिर दाएं तरफ से दोनों तरफ से यह एक जैसा ही दिखता है. कह सकते हैं कि संख्याओं का यह मिरर इमेज (Mirror Image) है. कई लोगों का मानना है कि Palindrome Date किसी चीज की शुरुआत के लिए बेहद शुभ होती है. 

Advertisement
Advertisement