scorecardresearch
 

देखिए अनोखा बच्चा, जिसके माथे पर है दिल का निशान

तुर्की के अंकारा में जन्म लेने वाला एक बच्चा आजकल सबके दिलों का सरताज बना हुआ है. जानिये क्यों...

Advertisement
X
Baby with heart shaped birthmark on forehead
Baby with heart shaped birthmark on forehead

Advertisement

आपने संभवत: ऐसा बच्चा या कोई व्यक्त‍ि नहीं देखा होगा, जिसके माथे पर दिल का निशान बना हो.

तुर्की के एक शहर अंकारा में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके माथे पर दिल का निशान बना हुआ है. सिनार एनजिन नाम के इस बच्चे को वहां सभी 'लव बेबी' के नाम से बुलाते हैं.

मिलिए, 2017 में जन्मी ब्रिटेन की पहली बच्ची से...

सिनार एनजिन के माता-पिता और उसके परिवार का भी मानना है कि माथे पर दिल के आकार का बर्थमार्क भाग्यशाली होने का प्र‍तीक है.

ये है दुनिया का सबसे छोटा कपल, गिनीज बुक में नाम दर्ज...

सिनार के अभिभावक मूरत और सेयडा ने कहा कि अपने बच्चे के माथे पर यह बर्थमार्क उन्हें बेहद पसंद है. अस्पताल में सिनार के जन्म के दौरान वहां मौजूद सभी नर्सों ने सिनार के साथ सेल्फी लिया और उसे 'लव बेबी' का नाम दिया.

Advertisement

अनोखा रिकॉर्ड, 64 साल की उम्र में बनी मां

सिनार के पिता मूरत कहते हैं कि हमारा बच्चा अब 14 महीने का हो गया है और उसका बर्थमार्क अब भी माथे पर है. इस बर्थमार्क ने उसे खास बना दिया है. इस छोटी उम्र से ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय हो गया है.

Advertisement
Advertisement