scorecardresearch
 

ड्रग्स के नशे में 4 महीने की बेटी पर गिरा शख्स, फिर जो हुआ वह दिल दहाला देगा

ड्रग फैनटाइल के ओवरडोज के चलते अमेरिका का 40 साल का क्रैडॉक बेहोशी की हालत में चला गया. इतना ही नहीं बल्कि वह बेहोश होकर गिरा भी तो अपनी बच्ची के ऊपर. इसके बाद जो हुआ उसे जानकर दिल दहल जाएगा,

Advertisement
X
Image: Lebanon police Dept/ Hunter funeral home)
Image: Lebanon police Dept/ Hunter funeral home)

कहते हैं कि बच्चों के लिए उनके माता पिता ही उनका घर होते हैं. यानि उनका साया ही बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है. लेकिन एक लापरवाही से वह अपने ही बच्चों के लिए दुश्मन बन सकते हैं. अमेरिका के टेनेसा के एक शख्स ने ऐसी ही गलती की. मामला 3 अप्रैल 2021 का है जब पत्नी के ऑफिस जाने के बाद Jesse Wayne Craddock अपनी 4 महीने की बच्ची हार्ले की देखरेख के लिए घर में उसके साथ अकेला था.

Advertisement

बच्ची के सीपीआर दिया गया लेकिन

इस दौरान ड्रग फैनटाइल के ओवरडोज के चलते 40 साल का क्रैडॉक बेहोशी की हालत में चला गया. इतना ही नहीं बल्कि वह बेहोश होकर गिरा भी तो अपनी बच्ची के ऊपर. लेबनान पुलिस विभाग ने कहा कि घटना के दिन, लेबनान, टेनेसी में रोड स्थित एक ट्रैवल इन में इमरजेंसी सर्विसेज को फोन आया था.

जब अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची और क्रैडॉक दोनों ही कोई रिएक्शन नहीं दे रहे थे. दोनों को वेंडरबिल्ट विल्सन काउंटी अस्पताल ले जाया गया और बच्ची को तुरंत सीपीआर दिया गया लेकिन बच्ची सांस रुकने और दम घुटने के चलते दम तोड़ चुकी थी.

13 मिनट तक पिता के नीचे दबी रही 4 महीने की बच्ची

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हार्ले की मां ने दफ्तर जाते हुए उसको उसके पिता की देखभाल में छोड़ दिया था. पुलिस ने कहा 'कई एजेंसियों की गहन जांच के बाद, जांचकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि जेसी वेन क्रैडॉक फेंटेनाइल के प्रभाव में बच्ची के ऊपर गिर गया था.

Advertisement

मामले में ताजा अपडेट ये हैं कि चार दिन की सुनवाई के बाद क्रैडॉक को फर्स्ट-डिग्री हत्या, बेटी के साथ लापरवाही और फेंटेनाइल पर पजेशन का दोषी पाया गया है.

कथित तौर पर सीसीटीवी से पता चला कि क्रैडॉक लगभग 13 मिनट तक बच्ची के ऊपर था. लेबनान पुलिस विभाग (एलपीडी) के जन सूचना अधिकारी रिचर्ड क्लार्क ने न्यूजवीक को बताया, "यह घटना फुटपाथ के पास बने कमरे के सामने हुई थी. ऐसे में बाहरी कैमरे इस घटना को कैद करने में सक्षम थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement