scorecardresearch
 

इस बच्ची के हैं 1 पिता, 2 मां और 6 दादा-दादी

ब्राजील में एक जज ने एक विचित्र मामले की सुनवाई करते हुए ऐसा अनोखा फैसला सुनाया कि सभी हैरत में पड़ गए. कोर्ट के फैसले में कहा गया कि एक बच्ची का एक पिता, दो माताएं और छह दादा-दादी उसके कानूनी अभिभावक होंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ब्राजील में एक जज ने एक विचित्र मामले की सुनवाई करते हुए ऐसा अनोखा फैसला सुनाया कि सभी हैरत में पड़ गए. कोर्ट के फैसले में कहा गया कि एक बच्ची का एक पिता, दो माताएं और छह दादा-दादी उसके कानूनी अभिभावक होंगे. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मामला रियो ग्रैंडे डेल सुल स्थित सांता मारिया का है. यहां निचली अदालत के जज राफेल कुना ने कहा कि कानूनी दस्तावेजों में बच्ची के नाम के साथ उसके एक पिता, दो माताएं और छह दादा-दादी का नाम लिखा जाएगा.

Advertisement

दरअसल, कोर्ट का यह फैसला 27 अगस्त को जन्मी बच्ची के जैविक माता-पिता, बच्ची की मां और उसके साथी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आया. पारंपरिक तरीके से जन्मी बच्ची के जैविक पिता लुईस ग्युलहेरमी और उसकी दो समलैंगिक महिला मित्रों ने आपसी सहमति से यह फैसला किया था कि दोनों महिलाओं में से एक महिला लुईस के बच्चे को जन्म देगी. ऐसे में कानूनी दस्तावेज में बच्चे के पिता की जगह उसका नाम, माता की जगह दोनों महिलाओं के नाम दर्ज होंगे और तीनों के माता-पिता बच्चे के दादा-दादी होंगे.

बच्ची की जैविक मां फर्नेडा बट्टाग्ली क्रोपेनिस्किी (26) और उसकी साथी मारियानी ग्युडेस सेनडियागो (27) चार साल से साथ रह रही हैं और दो साल पहले कानूनी रूप से विवाह कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement