scorecardresearch
 

हमेशा मुस्कुराती रहती है यह बच्ची, दुर्लभ बीमारी के कारण हुई वायरल

एक बच्ची अपनी स्माइल की वजह से चर्चा में आ गई. लेकिन हकीकत में उसकी मुस्कान एक रेयर कंडीशन की वजह से है. जिसे ऑपरेशन के जरिए कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस बच्ची का वीडियो (Credit-Cristina Kylie Vercher/Instagram)
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस बच्ची का वीडियो (Credit-Cristina Kylie Vercher/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैक्रोस्टोमिया से ग्रसित है बच्ची
  • बच्ची के वीडियो को 5 करोड़ बार देखा गया

एक बच्ची अपनी स्माइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन उसकी मुस्कुराहट के पीछे की सच्चाई हैरान करने वाली है. दरअसल, बच्ची का जन्म एक रेयर ‘परमानेंट स्माइल’ कंडीशन के साथ हुआ था.

Advertisement

बच्ची का नाम आयला समर मुचा है. दिसबंर 2021 में उसका जन्म हुआ था. आयला के पैरेंट्स उसकी फोटो शेयर करने लगे और उसके ‘परमानेंट स्माइल’ के बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक करने लगे. जिसके बाद अब आयला टिकटॉक स्टार बन गई है.

आस्ट्रेलिया के रहनेवाले 21 साल के क्रिस्टीना वर्चर और 20 के ब्लेज मुचा अपनी नई संतान के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. फिर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आयला का मुंह ‘नॉर्मल’ नहीं है.

बच्ची को बाइलैट्रल मैक्रोस्टोमिया (bilateral macrostomia) हो गया था. यह एक बहुत ही रेयर कंडीशन है, जिसमें गर्भ के दौरान बच्चे का मुंह पूरी तरह से डेवलप नहीं होता है.

CRISTINA KYLIE VERCHER

वर्चर ने कहा- मुझे और ब्लेज को इस कंडीशन के बारे में नहीं पता था, ना ही हम किसी ऐसे बच्चे से मिले थे जिसे मैक्रोस्टोमिया हुआ हो. तो हमारे लिए यह बहुत हैरानी वाली बात थी.

Advertisement

साल 2007 के Cleft Palate-Craniofacial जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में मैक्रोस्टोमिया के 14 केस का जिक्र है. हालांकि, तब से लेकर अब तक मामलों में बढोतरी जरूर हुई होगी. लेकिन अब भी यह कंडीशन रेयर ही है.

हालांकि, मैक्रोस्टोमिया सिर्फ एक कॉस्मेटिक एबनॉर्मलिटी नहीं है. इसकी वजह से बच्चे के फंक्शन्स भी इफेक्ट हो सकते हैं. लेकिन, चेहरे पर मैक्रोस्टोमिया के प्रभाव के कारण मरीजों को सर्जरी की सलाह दी जाती है.

अब आयला के कंडीशन के बारे में टिकटॉक के जरिए उनके पैरेंट्स लोगों को जागरुक कर रहे हैं. @cristinakylievercher को 1.2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जहां वह आयला के वीडियोज शेयर करती हैं.

आयला के एक वीडियो को तो अब तक लगभग 5 करोड़ बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर लोग आयला को खूबसूरत बताते हैं और फैमली की हिम्मत बढ़ाते भी दिखते हैं.

Advertisement
Advertisement