अपने वायरल गाने 'बसपन का प्यार' से फेमस होने के बाद छत्तीसगढ़ के सहदेव डर्डो का एक और गाना वायरल हो रहा है. वह ‘मनी हीस्ट’ का आइकोनिक गाना Bella Ciao गाते दिख रहे हैं. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'मनी हीस्ट' के आइकोनिक गाने Bella Ciao की इन दिनों हर तरफ धूम मची है. वेब सीरीज को लेकर चल रहे क्रेज के बीच कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस के करीब 20 सिपाहियों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ यह लोकप्रिय गाना बजाया था. इसके बाद अब सहदेव का Bella Ciao वर्जन खूब वायरल हो रहा है.
फेसबुक पेज 'देसी होमी' द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कई कमेंट्स मिले. कई सहदेव के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि इतालवी लोक गायक जियोवाना डैफिनी ने 1962 में Bella Ciao गीत रिकॉर्ड किया था.
Sandev Dirdo: 'Bachpan Ka Pyaar' Viral Kid Now Sings Money Heist's 'Bella Ciao'#Viral #Trending #SahdevDirdo #BachpanKaPyaar #MoneyHeist #BellaCiao #NewsMo pic.twitter.com/cvLspIjdPg
— IndiaToday (@IndiaToday) September 7, 2021
'बसपन के प्यार' से फेमस हुए थे सहदेव
छत्तीसगढ़ के सहदेव इस साल की शुरूआत में अपने दो साल पुराने वीडियो को लेकर रातों-रात मशहूर हो गए थे, जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म में गाना ‘बसपन का प्यार’ गाते दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि हिट रैपर बादशाह ने उन्हें लेकर इसपर एक गाना भी बना दिया.