सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग के जंगलों में देखा गया 'कर्सियांग का बघीरा' यानी ब्लैक पैंथर अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. यह वीडियो IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने X पर शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक ब्लेक तेंदुआ अपनी शाही चाल से जंगल में चलता है.
आपको बता दें, ब्लेक तेंदुआ देखना बेहद ही रेयर होता है. इसे जंगलों में देख पाना किसी खुशकिस्मत पल से कम नहीं होता. जंगल सफारी करने के लिए ये पल भी खास हो गया, जब उन्हें ब्लेक पैंथर दिख गया.
पर्यटकों की धड़कनें बढ़ीं
वीडियो में, पर्यटक इस दुर्लभ जानवर को देखकर हैरान हो जाते हैं. जैसे ही कोई उसकी ओर बढ़ता है, पैंथर अपनी निडरता दिखाते हुए एक कदम आगे बढ़ता है. इस घटना ने वहां मौजूद लोगों की सांसें रोक दीं. हालांकि, 38 सेकंड की इस क्लिप में ब्लैक पैंथर 20 सेकंड तक ही दिखता है और फिर गहरे जंगलों में गायब हो जाता है.
देखें वीडियो
वीडियो को साझा करते हुए प्रवीन कासवान ने लिखा की यह ब्लैक पैंथर उत्तरी बंगाल का है. कर्सियांग का बघीरा. वाह, क्या खूबसूरती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा की ऐसे जानवर सिर्फ किस्मत वालों को देखने को मिलते हैं. दूसरे ने कहा की यह ब्लैक पैंथर किंग ऑफ जंगल जैसा महसूस होता है.
ब्लैक पैंथर को देखकर सांसें थम गईं
ब्लैक पैंथर, जिसे काला तेंदुआ भी कहा जाता है, एक ऐसा शिकारी है जो न केवल पेड़ों पर चढ़ने और तैराकी में माहिर होता है, बल्कि अपने शिकार पर दबे पांव हमला करता है. भारत में यह तेंदुआ कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्व के जंगलों में पाया जाता है.
क्यों मायावी है ब्लैक पैंथर?
ब्लैक पैंथर मेलानिस्टिक वेरिएंट है, जिसके कारण उसका रंग गहरा काला होता है. इसके कोट पर हल्की रोसेट्स केवल खास रोशनी में दिखती हैं। इसकी एकांतप्रियता और दुर्लभता इसे और भी आकर्षक बनाती है.