scorecardresearch
 

गुजराती परिवार ने घर में देवी की तरह किया मां का स्वागत, देखें VIDEO

इस वीडियो को IAS और IPS अधिकारियों ने भी शेयर किया है. एक अधिकारी का कहना है कि टूटते सामाजिक ताने-बाने के बीच ये वीडियो किसी के भी दिल को छू सकता है.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला का घर में ग्रांड वेलकम (फ़ोटो/ट्विटर)
बुजुर्ग महिला का घर में ग्रांड वेलकम (फ़ोटो/ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IAS-IPS अफसरों ने शेयर किया वीडियो
  • सास-बहू का प्यार देख लोग हुए भावुक

बहू का गृह प्रवेश तो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी सास का गृह प्रवेश देखा है? आपका जवाब शायद नहीं होगा, मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बहू अपनी सास का नए घर में वेलकम कर रही है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो को कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी शेयर किया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि टूटते सामाजिक ताने-बाने के बीच ये वीडियो किसी के भी दिल को छू सकता है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला जब नए घर में दाखिल होती हैं तो पहले से वहां मौजूद एक महिला उनका पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत करती हैं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला और स्वागत करने वाली महिला सास-बहू हैं. उनके आसपास घर के दूसरे लोग भी स्वागत के लिए मौजूद दिखाई दे रहे हैं.  
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए IAS अधिकारी अवनीश शरण कहते हैं कि बेटे के लिए इससे बड़ी 'ख़ुशी' और मां के लिए इससे बड़ा 'गर्व' का पल कुछ और नहीं हो सकता.

Advertisement

वहीं, IPS विनीत जायसवाल लिखते हैं कि बहू के गृह प्रवेश का वीडियो तो आपने बहुत देखा होगा, परंतु सास का नये घर मे गृह प्रवेश का लाजवाब वीडियो आज तक नहीं देखा होगा. टूटते सामाजिक ताने-बाने के बीच दिल छू लेने वाला वीडियो. 

'आपके आने से घर में कितनी रौनक है' 

इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'आपके आने से घर में कितनी रौनक है..' सॉन्ग बज रहा है. गाने के बीच में बुजुर्ग महिला को घर में दाखिल होते हुए दिखाया गया है. जिस तरह घर में बहू के पहली बार आने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर बुजुर्ग महिला का भी वेलकम किया गया. ये सब देखकर बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है. जितेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा- सच में आंखें नम हो गईं. मैं कामना करता हूं इस दुनिया के हर बहू-बेटे के अंदर इतना प्रेम अपने माता-पिता के लिए हो. वहीं, आतिश श्रीवास्तव नाम के यूजर लिखते हैं- इमोशन और प्यार से भरा वीडियो. एक अन्य यूजर ने कहा कि सास-बहू का प्यार देखते ही बनता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement