scorecardresearch
 

क्रिसमस : यहां बना 500 किलो का केक

आपने भांति-भांति के बर्थडे केक देखे होंगे. पर क्या आपने कभी 500 किलोग्राम का केक देखा है. नहीं, तो यहां देखें कैसा है यह 500 किलोग्राम का केक, क्या हैं इसकी खास बातें...

Advertisement
X
500 kilogram cake made by a Bangalore business man is replica of london bridge
500 kilogram cake made by a Bangalore business man is replica of london bridge

Advertisement

पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं. कहीं क्रिसमस की पार्टी हो रही है, तो कहीं इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. बेंगलुरु में आयोजित ऐसी ही एक प्रतियोगिता में 500 किलोग्राम का केक तैयार किया गया. यह केक लंदन ब्रिज की प्रतिकृति है.

बेंगलुरु के इंडियन हाई स्कूल में आयोजित केक शो के दौरान यह केक सभी दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा. यह केक शो 16 दिसंबर को शुरू किया गया, जो न्यू ईयर ईव तक चलेगा.

बता दें कि लंदन ब्रिज की प्रतिकृति इस केक को बेंगलुरु के बेकरी बिजनेसमैन और केक आर्टिस्ट सी रामाचंद्रन ने बनाया है. रामाचंद्रन ने कहा कि लंदन ब्रिज की केक प्रतिकृति बनाना आसान नहीं था और यही वजह है कि मैंने केक के लिए लंदन ब्रिज को चुना. इस केक शो में 7.5 फीट का विशाल ड्रैगन केक भी आकर्षक का केंद्र बना रहा.

Advertisement
Advertisement