अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के सराहनीय प्रदर्शन के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 115 रनों से जीत हासिल की थी.
कीवी टीम ने मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. पहली पारी में शतक लगाकर भारत को मजबूती देने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में 51 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 48 रनों पर नाबाद लौटे.
कोहली को इस अहम योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में 103 रन बनाने वाले कोहली ने दूसरी पारी में 82 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. उन्होंने 60 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले कप्तान धौनी के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 96 रन जोड़े.
भारत की जीत में लगभग सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया. गौतम गम्भीर ने 34, वीरेंद्र सहवाग ने 38, चेतेश्वर पुजारा ने 48 और सचिन तेंदुलकर ने 27 रन बनाए. स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल की फिरकी में फंसकर भारत ने हालांकि 166 रनों के कुल योग पर पांच विकेट गंवा दिए थे.
उस वक्त मैच फंसता नजर आ रहा था लेकिन धोनी और कोहली ने अपनी सूझबूझ भरी पारियों की मदद से भारत को आसान जीत दिला दी. कोहली और धोनी ने भारतीय पारी के अंतिम छह गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. इसमें कोहली के तीन चौके और धोनी के दो चौके तथा एक छक्का शामिल है.
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले सुरेश रैना दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट को एक-एक सफलता मिली.
इस श्रृंखला में सबसे अधिक 18 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. अश्विन ने 12 विकेट लेकर हैदराबाद टेस्ट में भारत की जीत सुनिश्चित की थी. अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों की दो पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 69 रन भी बनाए.
इससे पहले, कीवी टीम दूसरी पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में 365 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 232 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 352 रन बनाए थे. पहली पारी में मेहमान टीम को 12 रनों की बढ़त प्राप्त थी. इस प्रकार भारत के सामने न्यूजीलैंड ने 261 रनों का लक्ष्य रखा था.