बांग्लादेश ने हिंदी भाषा में डब एक मशहूर जापानी कार्टून धारावाहिक पर पाबंदी लगा दी है. उसका कहना है कि बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, हालांकि उसने इससे इंकार किया है कि कार्टून को हिंदी में प्रसारित किए जाने के कारण प्रतिबंधित किया गया.
सूचना मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘डोरेमोन नामक कार्टून धारावाहिक को प्रसारित नहीं करने को लेकर केबल आपरेटरों के लिए परिपत्र जारी किया गया है क्योंकि इसमें ऐसे दृश्य हैं जहां एक पात्र को हमेशा झूठ बोलते अथवा स्कूल कार्यों से दूर भागते देखा जा सकता है.’ गुरुवार को बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनू ने संसद में बताया था, ‘सरकार नहीं चाहती कि डोरेमोन की वजह से बच्चों का तालीमी माहौल खराब हो.’ मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन खबरों से इंकार किया है कि जापानी कार्टून डोरेमोन को प्रतिबंधित किया गया क्योंकि इसकी डबिंग हिंदी भाषा में की गई थी.
स्थानीय मीडिया की खबरों में इस बात को लेकर चिंता जताई गई थी कि डोरेमोन की लत में पड़ गए बच्चे हिंदी बोलना पसंद करते हैं, जबकि मातृभाषा बंगाली है.