बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बाद हालात बेकाबू हैं. हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई है कि उपद्रवियों की भीड़ ने पीएम आवास पर ही हमला बोल दिया. इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री का पद छोड़कर शेख हसीना को अपना देश भी छोड़ना पड़ा है, जो फिलहाल इस वक्त भारत में हैं. सोमवार को गाजियबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान आकर रुका है.
इस बीच भारत में पीएम आवास पर डेढ़ घंटे तक करीब सीसीएस की बैठक हुई है. जहां विदेश मंत्री और एनएसए ने प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के हर हालात पर जानकारी दी है. अब हिंडन एयरबेस से शेख हसीना का विमान कहां जाएगा, ये अभी साफ नहीं है. उधर बांग्लादेश में भीड़ बगावत के बाद सड़कों पर है. जिसने दोपहर में पीएम आवास में घुसकर खूब लूटापट की.
इसी लूटपाट के ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जो सचमुच हैरान करने वाले हैं. किसी भी देश के पीएम आवास में ऐसा उपद्रव कतई आम नजारा नहीं है. एक वीडियो में भारी भीड़ कुर्सी, टेबल, सोफा ,कुरान, लैंप, महंगे पंखे, फर्नीचर, पौधे, आरओ प्यूरीफायर, टीवी, ट्रॉली बैग, एसी, यहां तक कि गद्दे और पतीले तक लूटकर जाते दिख रहे हैं.
एक अन्य वीडियो में लोग हसीना के कपड़े और निजी सामान ले जाते दिख रहे हैं. इसके अलावा किसी ने उद्यान से बत्तख लूट ली तो किसी ने बकरी. हैरानी की बात है कि ये सब करते हुए लोग बड़े गर्व से फोटो खिंचवा रहे हैं. इसके अलावा एक औरत को लूटी हुई जिम मशीन यूज करते देखा गया.
एक व्यक्ति को साड़ी पहनकर हाथ में लूट का सामान लादकर निकलते देखा गया तो एक ने अंडरगार्मेंट्स भी हाथ में लिए हुए थे. एक शख्स पीएम आवास से कॉर्डलेस फोन लेकर ही निकल पड़ा.
एक अन्य वीडियो कुछ लोग हसीना के बेडरूम में लूटपाट कर रहे हैं जबकि उनमें से एक शख्स पलंग पर लेटा बाकियों से चिल्लाकर हुडदंग बरकरार रखने को कह रहा है.
बता दें कि हसीना के घर लूट के बाद अवामी लीग के कई सांसदों के घर, दफ्तर और मंत्रियों के घर पर भी हमला हुआ और आगजनी की गई है. बांग्लादेश में चार हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है. पूरी दुनिया की नजर इस वक्त बांग्लादेश पर है. भारत पहुंची हसीने के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं. वहीं, बांग्लादेश में सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है. पिछले कई दिनों से देश में हिंसा चल रही थी, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. लेकिन सोमवार को हालात बेकाबू हो गए और लोग पीएम आवास की ओर बढ़ गए, जिसके बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा.