scorecardresearch
 

मध्य चीन में बैंक डकैती में अरबपति गिरफ्तार

मध्य चीन के हेनान प्रांत में पुलिस ने 16 साल पहले की बैंक डकैती के मामले में एक रियल एस्टेट कारोबारी को चार अन्य संदिग्धों के साथ गिरफ्तार किया है. झेंगझोऊ शहर के पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने बताया कि अरबपति शी को 21 अक्टूबर को जुमेडियन शहर से गिरफ्तार किया गया. वह जुमेडियन का रहने वाला है.

Advertisement
X
16 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
16 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी

मध्य चीन के हेनान प्रांत में पुलिस ने 16 साल पहले की बैंक डकैती के मामले में एक रियल एस्टेट कारोबारी को चार अन्य संदिग्धों के साथ गिरफ्तार किया है. झेंगझोऊ शहर के पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने बताया कि अरबपति शी को 21 अक्टूबर को जुमेडियन शहर से गिरफ्तार किया गया. वह जुमेडियन का रहने वाला है.

तीन अन्य संदिग्धों को उसी दिन और पांचवें संदिग्ध को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि झेंगझोऊ में पांच दिसंबर, 1999 को शी और चार अन्य लोगों ने एक बैंक शाखा में डकैती डाली थी और बैंक के दो कर्मचारियों को घायल कर नकद 20.8 लाख युआन (3,20,000 अमेरिकी डॉलर) ले उड़े थे. शी को डकैती का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है.

पुलिस का कहना है कि शी पूर्व में एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट ठेकेदार था. पुलिस का दावा है कि उसने डकैती की अधिकांश रकम जुमेडियन में रियल एस्टेट कारोबार में लगाई, जिससे उसे अरबों की कमाई हो रही है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement