scorecardresearch
 

Indigo की फ्लाइट में पहुंचे गणपति, मोदक खाते बप्पा से क्या बोले पैसेंजर?

गणेश चतुर्थी की धूम के बीच इंडिगो ने भी भगवान गणेश की एक खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वायरल तस्वीर में जैसा अंदाज गणेश जी का है वो यूजर्स को खूब पसंद आ आया है. पोस्ट को जैसे लाइक्स मिले हैं इंडिगो अपने मकसद में कामयाब हो गया है.

Advertisement
X
फोटो- indigo@instagram
फोटो- indigo@instagram

देश भर में गणेशोत्सव की धूम है. जगह जगह झांकियां और पंडाल सज चुके हैं. हर कोई चाहता है कि उसका पंडाल अलग हो और सब का ध्यान अपनी तरफ खींचे. भरपूर क्रिएटिविटी का परिचय दिया जा रहा है. अलग - अलग स्थानों पर पंडालों को कुछ इस तरह सजाया जा रहा है कि उसमें विराजमान गणपति को जो देखे वो बस मोहित हो उठे. हाल फ़िलहाल में गणेशोत्सव की ऐसी तमाम तमाम तस्वीरें हमारे सामने से गुजर चुकी हैं. जिनपर से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है. ऐसी ही गणपति की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बिखेर रही है. इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर में भगवान गणेश फ्लाइट में विंडो सीट के पास बैठे हैं.

Advertisement

तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बप्पा के सामने एक ट्रे है, जिसमें मोदक रखे हैं और गणपति सीट पर आराम से बैठकर मोदक का आनंद ले रहे हैं. वायरल तस्वीर AI की मदद से बनाई गयी है जिसे इंडिगो एयरलाइन्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट indigo.6e से 'बप्पा घर आ रहे हैं' कैप्शन के साथ शेयर किया है.

पोस्ट क्योंकि मन को मोह लेने वाला है इसलिए इसपर रिएक्शंस की बाढ़ आई हुई है. तस्वीर में मोदक खाते हुए गणेश जी को देखकर यूजर्स तो ये तक कह रहे हैं कि अब वो समय आ गया है जब इंडिगो में एक याचिका डालनी चाहिए और मांग ये होनी चाहिए कि अब उनके मेन्यू में मोदक भी हो. वहीं ऐसे भी  यूजर्स हैं जो इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि जो इंडिगो भीषण गर्मी में किसी को एक गिलास पानी नहीं दे सकता आखिर वो किस अधिकार से विघ्नहार का चित्रण कर रहे हैं? 

Advertisement

जैसा कि हम बता चुके हैं तस्वीर ने लोगों को अपनी - अपनी प्रतिक्रिया देने का मौका दे दिया है. ऐसे भी यूजर्स की कमी नहीं है जो उन परेशानियों का वर्णन बप्पा की इस तस्वीर में कर रहे हैं जिनका सामना उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान किया. 

बहरहाल, बप्पा की इस तस्वीर पर अब तक 3 लाख से ऊपर लाइक पड़ चुके हैं. साथ ही इसे तमाम यूजर्स द्वारा शेयर भी किया जा रहा है. कह सकते हैं कि बप्पा की इस तस्वीर के जरिये इंडिगो जनता को रिझाने के अपने मकसद में कामयाब हो गया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement