scorecardresearch
 

तलाक को लेकर ओबामा ने किया अहम खुलासा, कहा- 'खाई से निकलने की कोशिश कर रहा'

बराक ओबामा और उनकी पत्नी के बीच तलाक की चर्चाओं के बीच पूर्व राष्ट्रपति ने एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच गहरा मतभेद हो गया था.

Advertisement
X
बराक ओबामा और मिशेल ओबामा (सोशल मीडिया ग्रैब)
बराक ओबामा और मिशेल ओबामा (सोशल मीडिया ग्रैब)

बराक ओबामा और मिशेल के बीच तलाक की चर्चा महीनों से हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बराक ओबामा को अपनी पत्नी के बिना देखे जाने के बाद से यह अफवाह और भी तेज हो गई थी. अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने वैवाहिक जीवन को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.

Advertisement

बराक ओबामा ने स्वीकार किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके दो कार्यकालों ने डेली बीस्ट के अनुसार , 63 वर्षीय बराक ने गुरुवार को हैमिल्टन कॉलेज के अध्यक्ष स्टीवन टेपर से बातचीत में कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ गहरे मतभेद में था.इसलिए मैं कभी-कभी मजेदार चीजे करके खुद को उस खाई से बाहर निकालने की कोशिश करता रहा हूं.

कई महीनों से उड़ रही हैं अफवाहें
बराक ओबामा और मिशेल के बीच तलाक की अफवाहें महीनों से उड़ रही हैं. यह तब और तेज हो गई जब बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में अकेले शामिल हुए और जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपनी पत्नी के बिना नज़र आए.

हेमिल्टन कॉलेज में ओबामा ने स्वीकार किया कि उनके राष्ट्रपति पद के दौरान व्यस्तता और दबाव ने उनकी शादी पर गहरा असर डाला था. उन्होंने कहा कि वह अभी भी मिशेल के प्रति "गहरे कर्ज" में हैं और इसे चुकाने की कोशिश कर रहे हैं. बराक ओबामा ने कहा कि मैं अभी भी उस गहरी खाई से निकलने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद मेरे और मिशेल के बीच बन गई थी. 

Advertisement

यह एक ऐसा समय था जब मेरे पास उनके लिए पर्याप्त समय नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि व्हाइट हाउस में बिताए गए आठ साल उनके निजी जीवन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे. ओबामा ने मिशेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सहनशीलता और क्षमाशील स्वभाव ने ही उनके रिश्ते को मजबूत बनाए रखा.

14 फरवरी को मिशेल ने पोस्ट की थी ये सेल्फी 
हालांकि, इस जोड़े ने वैलेंटाइन डे पर एक साथ सेल्फी पोस्ट करके अफवाहों को शांत करने की कोशिश भी की थी. उनके रिश्ते को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि ओबामा का अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि, इन दावों को पुख्ता करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं.

सोशल मीडिया ग्रैब

हैमिल्टन कॉलेज में इंटरव्यू के दौरान ओबामा ने किया खुलासा
हैमिल्टन कॉलेज के अध्यक्ष स्टीवन टेपर ने 63 वर्षीय ओबामा से व्हाइट हाउस के बाद उनके जीवन के बारे में पूछा, जिसके बाद ओबामा ने अपनी वैवाहिक पीड़ा के बारे में बताया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अपने संस्मरण के दूसरे भाग पर काम कर रहे हैं. ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' का पहला भाग नवंबर 2020 में प्रकाशित हुआ था.

ओबामा ने भी माना रिश्ते में आ गया था तनाव
इसके बाद उन्होंने मिशेल के साथ अपने वैवाहिक जीवन में तनाव के बारे में बात की. ओबामा ने कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ गहरे तनाव में था, इसलिए मैं कभी-कभी मजेदार चीजें करके खुद को उस तनाव से बाहर निकालने की कोशिश करता रहा हूं.

Advertisement

10 साल तक पति को बर्दाश्त कर पाना था मुश्किल:मिशेल
ओबामा की मिशेल से मुलाकात एक लॉ फर्म में हुई थी जहां वे दोनों 1980 के दशक में काम करते थे और अंततः 1992 में वे विवाह बंधन में बंध गए. अतीत में, मिशेल ने अपने वैवाहिक संघर्षों के बारे में भी खुलकर बात की है. मिशेल ओबामा ने भी पहले अपनी किताब और साक्षात्कारों में यह स्वीकार किया था कि उनके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आए. साल 2022 में उन्होंने कहा था कि वह एक दशक तक बराक को "बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं," खासकर तब जब उनकी बेटियों मालिया और साशा छोटी थीं और पालन-पोषण का बोझ असंतुलित था.

एक ज्योतिषी ने भी दोनों के रिश्ते में खटास को लेकर की थी भविष्यवाणी
इस साल की शुरुआत में, प्रसिद्ध ज्योतिषी एमी ट्रिप ने इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि ओबामा दंपत्ति को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ सकता है. ट्रिप, जिन्होंने ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की जीत की सटीक भविष्यवाणी की थी, ने कहा था कि मैंने उनकी कुंडली देखी. यह अलगाव का संकेत देती है. मैं कहूंगी कि इस साल जुलाई या अगस्त में उनके लिए बड़े बदलाव आ सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement