
पवार फैमिली महाराष्ट्र की सबसे ताकतवर परिवार में गिनी जाती है. भले ही पवार परिवार के सदस्य अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं पर दिवाली के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ आते हैं और दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. यह पूरा परिवार इस समय स्नेहभोजन के लिए शरद पवार के घर पर एक साथ जमा होते हैं.
दिवाली की पड़वा के अवसर पर शरद पवार कार्यकर्ताओं को मिलकर खुद बधाई देते हैं. पिछले कई वर्षों से यह परंपरा कायम है. इस समय अनूठे उपक्रम में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से कई कार्यकर्ता बारामती शरद पवार के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इसमें छोटे-मोटे कार्यकर्ता समेत राज्य के कई मंत्री गण शामिल होते हैं.
दूसरे दिन भाईदूज के अवसर पर पूरा परिवार एक साथ आता है. डिप्टी सीएम अजित पवार के काटेवाडी स्थित आवास पर पूरा पवार परिवार एक साथ देखने को मिला. इस कार्यक्रम में शरद पवार समेत इनकी तीन पीढ़ियों के लोग एक साथ मौजूद रहे.
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और उनके भाई प्रतापराव पवार को उनकी बहन मिनाताई जगधाने ने आरती उतारी. उसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, उनके भाई राजेंद्र पवार इस बार परिवार के घरेलू कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सांसद सुप्रिया सुले समेत अजित पवार की बहन विजयाताई पाटील, रजनीताई इंदुलकर, शमा पवार, अश्विनी पवार, नीता पाटील, निमा माने ने आरती उतारी. विधायक रोहित पवार और अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को सई और देवयानी इन्होंने भाईदूज की बधाई दी.
शुक्रवार को दिवाली के पड़वा कार्यक्रम में दिन में अजित पवार मौजूद नहीं थे. इस पर सवाल उठाने पर खुद शरद पवार ने अजित पवार में कोरोना के लक्षण दिखने की बात कही थी. उसके बाद शाम 6:30 बजे के करीब अजीत पवार पूरे परिवार के साथ गोविंद बाग में शरद पवार के आवास पर मौजूद रहे. उन्होंने पड़वा के घरेलू कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सांसद सुप्रिया सुले कहा कि पूरे पवार परिवार की अखंडता की हमारी ऊर्जा है, जिसके बाद शनिवार को भाईदूज के मौके पर पूरा पवार परिवार अपने तीन पीढ़ियों के साथ एक साथ दिखा.
यह भी पढ़ें