उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बारात पर पथराव और लूट की घटना सामने आई है. सुभाष नगर क्षेत्र में बारात में डांस के दौरान छेड़छाड़ के आरोप में कुछ लड़कों की पिटाई कर दी गई. इसी को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हो गया जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात करेली क्षेत्र के बगिया मोहल्ले में बारात जा रही थी. बारात में महिलाएं भी डांस कर रही थीं. इसी दौरान नशे में धुत दूसरे समुदाय के कुछ लड़के बारात में घुस आये और डांस कर रही औरतों और लड़कियों से कथित रूप से छेड़खानी करने लगे. इस पर बारात में शामिल लोगों ने उनकी पिटाई कर उन्हें खदेड़ दिया.
उन्होंने बताया कि बारात जब एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो वे लड़के फिर आ गये और बारातियों से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उनके कुछ साथियों ने एक निर्माणाधीन दीवार की ईंटें उखाड़कर बारातियों पर हमला शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा करीब 12 अन्य लोगों को भी चोटें आयीं.
सूत्रों ने बताया कि ईंटों की चपेट में आकर दूल्हे की कार क्षतिग्रस्त हो गयी और बारात में शामिल कई वाहनों के शीशे भी टूट गए. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज कर पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर किया और स्थिति को काबू में किया.
दूल्हे के पिता का आरोप है कि बलवाई लोग लड़की के ससुराल से आए जेवर का बक्सा तथा साड़ी समेत लाखों रुपये का सामान भी लूट ले गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, बलवा और जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है.