scorecardresearch
 

बसु भारतीय राजनीति की महत्वपूर्ण हस्तीः अमिताभ बच्चन

वरिष्ठ माकपा नेता ज्योति बसु का कुशलक्षेम जानने कोलकाता गए अमिताभ बच्चन ने आदशरे और आस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की है. बिग बी कल यहां वरिष्ठ नेता का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल गए थे जिसके बाद अपने ब्लाग में उन्होंने लिखा कि लगातार 27 साल तक पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहना भारतीय राजनीति में एक ‘शानदार उपलब्धि’ है.

Advertisement
X

वरिष्ठ माकपा नेता ज्योति बसु का कुशलक्षेम जानने कोलकाता गए अमिताभ बच्चन ने आदशरे और आस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की है. बिग बी कल यहां वरिष्ठ नेता का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल गए जिसके बाद अपने ब्लाग में उन्होंने लिखा, ‘आज वह आईसीयू में गंभीर हालत में लेटे हैं और कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. बीमारियों के चलते उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. 96 साल की उम्र में उन्होंने एक मजबूत और दृढ़ जीवन जीया है. वह अपने आदशरे तथा आस्थाओं के प्रति अडिग हैं.’ अमिताभ ने लिखा है कि लगातार 27 साल तक पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहना भारतीय राजनीति में एक ‘शानदार उपलब्धि’ है.

वह लिखते हैं ‘यह एक शानदार उपलब्धि है. ज्योति बसु भारतीय राजनीति में एक कद्दावर हस्ती हैं.’ बसु को एक जनवरी को निमोनिया की शिकायत पर एएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था और छह जनवरी को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

अमिताभ ने ब्लाग में लिखा है ‘अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ है और मीडिया लगातार नजर रखे हुए है. मैंने उनके परिजनों तथा क्षेत्र की कुछ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के साथ कुछ समय बिताया.’ अस्पताल में बच्चन की मुलाकात पोलित ब्यूरो के सदस्यों, वरिष्ठ पार्टी नेता प्रकाश तथा वृंदा करात, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे से भी हुई.

अमिताभ ने वृंदा की बहन जूनी दास का भी जिक्र किया है. जूनी भी उन दिनों मिरांडा कॉलेज में पढ़ती थीं और उन्होंने तथा अमिताभ ने 1961-62 में कालेज के एक नाटक ‘द रेप ऑफ द बेल्ट’ में काम भी किया था. अमिताभ ने लिखा है कि उन दिनों गर्ल्स कॉलेज लड़कों के लिए खास आकषर्ण होता था और कुछ ही लोगों को नाटक की वजह से मिरांडा में प्रवेश की अनुमति थी. अमिताभ के दो और साथियों केनेथ महाराज सिंह और अनवर अब्बास ने भी इस नाटक में काम किया था. अमिताभ और जूनी ने कई नाटकों में काम किया. वृंदा बाद में आईं.

ब्लॉग में बिग बी ने लिखा है ‘कोलकाता के बाद, मुझे लगता है कि वृंदा पढ़ने के लिए इंग्लैंड चली गईं. वहां उनकी मुलाकात प्रकाश कारत से हुई और वृंदा माकपा में शामिल हो गईं. अब वह संसद में हैं.’ जूनी के बारे में उन्होंने लिखा है ‘बहुत दुख की बात है कि हमने उन्हें कुछ साल पहले मुंबई के एक अस्पताल में खो दिया. जब मैं उनसे मिलने गया था तो वह आईसीयू में थीं. बेहद कमजोर उन्हें कम उम्र में, इस हाल में देखना बहुत पीड़ादायक था.’ वृंदा जब कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में अमिताभ से मिलीं तो दोनों को पुराने दिन याद आ गए. वृंदा ने उन्हें संसद में जया बच्चन से मुलाकात और सदन में हुई बहसों में दोनों की हिस्सेदारी के बारे में बताया. वृंदा और जया दोनों ही राज्यसभा की सदस्य हैं.

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा है कि कोलकाता वही, लोग वही, लेकिन इस बार हालात अलग थे.

Advertisement
Advertisement