scorecardresearch
 

भारत के महान सपूत थे बसुः चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज वयोवृद्ध मार्क्‍सवादी नेता ज्योति बसु को भारत का महान सपूत और प्रेरणा स्रोत करार दिया. कोलकाता में मौजूद चिदंबरम बसु के निधन के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज वयोवृद्ध मार्क्‍सवादी नेता ज्योति बसु को भारत का महान सपूत और प्रेरणा स्रोत करार दिया. कोलकाता में मौजूद चिदंबरम बसु के निधन के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने 95 वर्षीय बसु के बारे में कहा, ‘वह भारतीय राजनीति के परिदृश्य में कई दशकों तक एक महापुरुष की भांति मौजूद रहे. वह महान देशभक्त, महान लोकतंत्रवादी, महान संसद सदस्य और प्रेरणा स्रोत रहे.’ चिदंबरम ने कहा कि बसु ने भारत की जनता की अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं के तहत सेवा की. उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिये एक दुख भरा दिन है.

हम भारत के इस महान सपूत को याद रखेंगे. उनकी यादों को हमारा सलाम.’ चिदंबरम ने कहा, ‘वह भरपूर जिये, पिछले एक पखवाड़े में उन्होंने काफी पीड़ा सही. पश्चिम बंगाल सरकार और उनके परिवार ने उन्हें देश की श्रेष्ठ चिकित्सा देखभाल मुहैया कराई. उनके निधन पर हमें गहरा शोक है.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं उनके परिवार और पश्चिम बंगाल की जनता के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं.’

Advertisement
Advertisement