scorecardresearch
 

10 मिनट में बैटरी होगी फुल चार्ज!

कैसा रहेगा, अगर आपके स्मार्टफोन या विद्युत कार की बैटरी दस मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाए? शोधकर्ताओं ने लीथियम-आयन बैटरी एनोड की एक नई संरचना की खोज की है, जो मौजूदा मापदंड से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम देगी.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

कैसा रहेगा, अगर आपके स्मार्टफोन या विद्युत कार की बैटरी दस मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाए? शोधकर्ताओं ने लीथियम-आयन बैटरी एनोड की एक नई संरचना की खोज की है, जो मौजूदा मापदंड से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम देगी.

Advertisement

लीथियम आयन बैटरी एनोड के लिए एक त्रिआयामी सिलिकॉन से सुसज्जित, शंकु के आकार की कार्बन मोनोट्यूब की गुच्छे जैसी संरचना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बैटरी को घंटों के बदले मात्र दस मिनट में चार्ज कर देगी.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रीवरसाइड के बॉर्न्‍स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अध्ययन प्रमुख वाई वाउंग ने कहा कि नई संरचना पर आधारित लीथियम आयन बैटरी में उच्च प्रतिवर्ती क्षमता और उत्कृष्ट आवर्तन स्थिरता है. उच्च चार्ज और डिस्चार्ज दर पर भी यह संरचना उत्कृष्ट विद्युत रासायनिक स्थिरता और अचलता दर्शाती है, जो पारंपरिक रूप से प्रयोग में आनेवाले ग्रेफाइट पर आधारित एनोड से लगभग 16 गुणा ज्यादा है.

यह सामान्य से अधिक चार्ज और डिस्चार्ज की दर दो कारणों से है. पहला, ग्रैफीन से ढंकी तांबे की एक परत और कार्बन नैनोट्यूब के बीच का निर्बाध जोड़ सक्रिय मटीरियल विद्युत संग्रहण की क्षमता को बढ़ाता है, जिसके कारण इलेक्ट्रोड तंत्र में चार्ज और उष्मा का संचालन होता है.

Advertisement

दूसरा, शंकु के आकार की संरचना होने के कारण इसमें छोटे-छोटे चैनल होते हैं, जिससे इलेक्ट्रोड में इलेक्ट्रोलाइट के संचालन को तेज करने में सहायता मिलती है. सिलिकॉन वैसा एनोड मटीरियल है, जिसकी कुल चार्ज क्षमता ग्रेफाइट आधारित लीथियम आयन बैटरी एनोड से 10 गुणा ज्यादा है. इसलिए इसके एनोड के इस्तेमाल पर ध्यान दिया जा रहा है. यह अध्ययन स्माल जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement