scorecardresearch
 

यात्री विमान 15 साल बाद बैटरी से उड़ेगा

तकनीकी विकास के इस युग में बिजली से चलने वाली कारों की बात छोड़िए, अब तो बिजली से चलने वाले निजी जेट विमानों में सैर पर जाने की योजना बनाइए.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

तकनीकी विकास के इस युग में बिजली से चलने वाली कारों की बात छोड़िए, अब तो बिजली से चलने वाले निजी जेट विमानों में सैर पर जाने की योजना बनाइए.

Advertisement

फ्रांस की कंपनी एयरबस ऐसे यात्री जेट विमानों के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है, जो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगा. इस विमान में 70-90 लोग सफर कर सकेंगे. विभिन्‍न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एयरबस समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जीन बोट्टि ने कहा कि विमान 15-20 साल में हवाईपट्टी पर दौड़ सकता है.

हाल में फ्रांस में मैरीनैक हवाई अड्डे पर इस विमान के एक 9.5 मीटर के लंबे प्रारूप का प्रदर्शन किया गया. प्रारूप विमान को ई फैन कहा गया. यह दो सीटों वाला दो इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाला विमान था. यह विमान 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब डेढ़ घंटे तक उड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement