बीसीआई द्वारा आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बर्खास्त कर दी गई राजस्थान रायल्स टीम की सह मालकिन और बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी और इस टीम के कप्तान तथा कोच शेन वार्न ने इस गहरा झटका करार दिया है.
शिल्पा ने कहा, ‘बीसीसीआई के इस फैसले पर जो लोग मेरी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं यह उनके लिये है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस फैसले गहरा झटका लगा है. इसने मेरा दिल तोड़ दिया. क्योंकि यह मेरे लिये टीम से कहीं बढ़कर है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक बर्खास्त किये जाने का फैसला नहीं मिला है. इस फैसले के आधार को जानने की जरूरत है.’ राजस्थान रायल्स के कप्तान और कोच शेन वार्न ने ट्वीट किया, ‘रायल्स के लिये यह एक बड़ा झटका है. मैं आशा करता हूं हम इस पूरे मामले की तह तक पहुंच सकेंगे. एक प्रशंसक के रूप में मेरे लिये यह शर्म की बात है.’
आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर ने लिखा, ‘मै इस फैसले के बारे में मुझे विस्तृत ब्यौरा मिलने के बाद टिप्पणी करूंगा. तीन सत्र पहले रायल्स ने पहली बार आयोजित आईपीएल जीता था. इस जीत के बाद लोगों ने इसकी तारीफ की और कहा कि इससे प्रतियोगिता की विश्वसनीयता बढ़ेगी. लेकिन अब देखो ’